मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

एशिया आर्ट फेस्टिवल में जयपुर आर्ट समिट सर्पोट पार्टनर

एशिया आर्ट फेस्टिवल में जयपुर आर्ट समिट सर्पोट पार्टनर
फेस्टिवल 10 से 13 मई तक
मूमल नेटवर्क, दिल्ली। भारत के संस्कृति मंत्रालय के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित एशिया आर्ट फेस्टिवल में जयपुर आर्ट समिट को सर्पोट पार्टनर के रूप में आमन्त्रित किया गया है। समिट कला और संस्कृति को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर एशिया कला महोत्सव 2018 में आधिकारिक भागीदारी निभाएगा। यह महोत्सव त्यागराज स्टेडियम में आगामी 10 से 13 मई तक आयोजित होगा।
समिट के फाउंडर डायरेक्टर शैलेन्द्र भट्ट ने मूमल को बताया कि एशिया कला महोत्सव के दौरान जयपुर आर्ट समिट लगभग 40 विदेशी कलाकारों के कला सृजन और उनकी समसामयिक कला के लिए नई सोच को प्रस्तुत करेगा। महोत्सव के दौरान जयपुर आर्ट समिट कला के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के प्रति अग्रसर है। विश्व स्तर पर की जा रहीं समसामयिक रचनात्मक गतिविधियों में युवाओं को संलग्न करने के लिए समिट द्वारा समय-समय पर कार्य किये जा रहे हैं। समिट अपने अनुभव को वैश्विक शांति एवं एकजुटता के लिए और सांस्कृतिक बहुलवाद को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: