शनिवार, 7 मार्च 2015

कला मेला कैम्स के कलाकारों के नाम

18वें कला मेला कैम्स के लिए 28 कलाकारों के नाम
राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से जयपुर में आयोजित 18वें कला मेला में लगने वाले विभिन्न आर्ट कैम्स के लिए देशभर से कलाकारों का चयन किया जा रहा है। मूमल को मिली जानकारी के अनुसार कलाकारों के नामों पर अंतिम दौर का विचार चल रहा है। यहां दिए जा रहे 28 नाम उन कलाकारों के हैं जिनके भाग लेने की लगभग पूरी संभावना हैं। यह वे हैं जो राजस्थान ललित कला अकादमी, ललित कला अकादमी नई दिल्ली व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा आयोजित कैम्स के लिए हैं। इनके अलावा अभी राजस्थान की संस्कृत, उर्दू तथा सिंधी अकादमियों की ओर से आयोजित होने वाले आर्ट कैम्स के लिए कलाकारों के नामों पर अंतिम मोहर लगना शेष है। कलाकारों के पास प्रस्ताव भेजे गए हैं। उनकी स्वीकृति मिलने या नहीं मिलने पर अंतिम समय तक नामों पर विचार संभव है।
राजस्थान ललित कला अकादमी
सुश्री कविता नायर, नोयडा
सुश्री शोभा ब्रूटा, दिल्ली
श्री अवधेश मिश्र, लखनउ
श्री जयन्ती राबडिया, बड़ोदरा
श्री जयकृष्ण शर्मा लखनऊ
गोपी गजवानी  दिल्ली
श्री सोमनाथ मेती, कलकता
श्री शैल चौयल, उदयपुर
श्री कालीचरण गुप्ता, नई दिल्ली
श्री राम विरंजन, हरियाणा
ललित कला अकादमी नई दिल्ली
मयंक श्याम गोड़ पेन्टिग
हेमा देवी मधुबनी
दिलीप कुमार वर्लि पेन्ंिटंग
अनवर चित्रकार पटवा पेन्टिंग
प्रणव नारायण चित्रकार
सत्यनारायण सुथार, कावड़कला
कल्याणजोशी पडचित्रण भीलवाड़ा
श्याम लाल कुम्हार, मोलेला कला
कदम कलाकार, मांडणा
मोहन वर्मा, सांजी पेन्टिंग, मथुरा
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंन्द्र
अब्बास बाटलीवाला उदयपुर
श्री विघासागर उपाध्याय जयपुर
श्री राम जैसवाल अजमेर
श्री भवानी शंकर शर्मा जयपुर
श्री गगन बिहारी दाधीच नाथद्वारा
श्री रामू रामदेव जयपुर
श्री महेश सिंह जयपुर
श्री गौरी शंकर सोनी जयपुर 

कोई टिप्पणी नहीं: