मंगलवार, 10 मार्च 2015

कला मेले में चार भाषायी अकादमियां


भाषायी अकादमियों द्वारा प्रस्तुत कलाकार
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 18वें कला मेले में प्रदेश की चार भाषायी अकादमियां सक्रीय रूप से भाग ले रही हैं। इन अकादमियों की ओर से वेद विज्ञान, सिंधु संस्कृति, लोक गायन, कवि सम्मेलन व मुशायरे के साथ चित्रकला और केलीग्राफी के कैंप भी आयोजित कराए जाएंगे। इनके द्वारा प्रायोजित कैंप में शामिल होने वाले कलाकारों की सूची निम्र है।
राजस्थान संस्कृत अकादमी
वेद विज्ञान चित्रवीथिका कार्यशाला
डा. अन्नपूर्णा शुक्ला
अमित कल्ला
ऋषिकेश गोस्वामी
कनुप्रिया राठौड़
जयन्त गुप्ता
निधि पालीवाल
प्रमोद कुमार सिंह
बिलसेन्दु शील
योगेन्द्र पुरोहित
लक्ष्पण प्रसाद
विष्णु सैनी
शुभंकर बिस्वास
सचिन सांकलकर
स्वपना बिस्वास
कृघ्णा महावर
राजस्थान सिन्धी अकादमी
सिन्धु संस्कृति चित्र कार्यशाला
प्रिया परयाणी, अहमदाबाद
घन्श्याम सागर, अहमदाबाद
श्याम सुंदर राजानी, भीलवाड़ा
जगदीश सावलानी, जयपुर
राजस्थान ऊर्दू अकादमी
कैलीग्राफी आर्ट कैंप
खुशीर्द आलम
जफर रजा
मुरलीधर
अतिउल्लाह
मो. अब्दुल गफ्फार
अताउल्लाह अख्तर
अबुवक्त काजी
हरिशंकर बालामोतिया
अब्दुल गनी
मिर्जा हबीब बेग पारस

कोई टिप्पणी नहीं: