मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013

Rajasthsn Lalit Kala Akadami Awards

राजस्थान ललित कला अकादमी 
55वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए 94 कलाकृतियों का चयन
10 कलाकारों की कृतियों को पुरस्कार

मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 55वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए 94 कलाकृतियों का चयन किया गया है। इसके लिए अकादमी को राज्यभर से 114 कलाकारों की कुल 338 कलाकृतियाँ प्राप्त हुई थीं।  जिनमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी योग्य कृतियों को चुना और इनमें से 10 कलाकारों की कृतियों को पुरस्कार योग्य भी घोषित किया गया।

कलाकार जिनकी कलाकृतियों को पुरस्कार योग्य घोषित किया:

  • नन्दकिशोर शर्मा, भीलवाड़ा ( इलुमिनेशन-2), 
  • पूजा शर्मा, जयपुर (ग्लोरी नाईट), 
  • अपूर्व मिश्रा, अजमेर ( ब्लाइण्ड पीस फोर मनी),
  • गीगराज कुमावत, जयपुर (ट्राफिक-1) ,
  • डॉ. कृष्णा महावर, कोटा (थ्रू द आई आफ  ए मदर-1), 
  • निरंजन कुमार, अजमेर (रोमान्स-3), 
  • भुवनेश जैमिनी, जयपुर (अनटाईटिल्ड-2), 
  • ज्योतिका राठौड़, उदयपुर (टाईम आउट), 
  • रवीन्द्र दाहिमा , उदयपुर (मदर एण्ड चाइल्ड-1), 
  • डी.बी. मुले, भीलवाड़ा (तपोवन में शकुन्तला ) । 

प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह  प्रदान किए जायेंगे ।निर्णायक मण्डल में सर्वश्री के.आर. सुबन्ना, एल.एल. वर्मा, एवं रतिलाल कान्सोदरिया सदस्य थे। उल्लेखनीय है कि यह अकादमी की महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसमें राज्यभर से कलाकार भाग लेते है । 

कोई टिप्पणी नहीं: