गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013

JAS-13 जर्मन पेंटर Renata Von आएंगी

रेनाटा वान 

मूमल नेटवर्क, जयपुर। जयपुर आर्ट समिट-13 में आने वाले विदेशी कलाकारों में अब जर्मनी की ख्यात पेंटर रेनाटा वान का नाम शामिल होने जा रहा है।
समिट सूत्रों के अनुसार रेनाटा ने अपने आने की जानकारी समिट टीम को दी है। उल्लेखनीय है वे समिट के आर्ट कैंप में भाग लेंगी। ऐसे में उनके काम का लाइव डेमो देखने का नायाब मौका मिलेगा।
अपनी कला के बल पर रेनाआ वान में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई हैं। रंगो को अपने अनुसार कैनवास पर छाने देने के की आजादी देने के बावजूद किसी विशेष संयोजन के लिए उन्हें नियंत्रित रखने में दक्ष रेनाटा अपने इस काम से ज्यादा संतुष्ठ होती हैं, लेकिन दुनियां भर में उनके खास शैली में चित्रित धोड़े अधिक पसंद किए जाते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं: