बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

Jaipur Art Summit Poster


 गुलाबी शहर जयपुर में 7 से 11 नवम्बर तक होने वाले ‘‘आर्ट समिट‘‘ से अधिक से अधिक कलाकारों और लोगों को जोडने केे लिए देश की सभी प्रमुख आर्ट गैलेरीज में लगाने के लिए एक पोस्टर तैयार किया गया है। यह पोस्टर होटल क्लार्स आमेर में आयोजित एक सादे समारोह में जारी किया गया। समिट की चेयर परसन टिमी कुमार ने पोस्टर का लोर्कापण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार विधासागर उपाध्याय, आर.बी. गौतम, विनय शर्मा, विनोद भारद्वाज, मृदुल भसीन, शैलेन्द्र भट्ट व भवानी शंकर शर्मा, भी उपस्थित थे। समिट की समन्वयक मृदुल भसीन ने बताया कि यह पोस्टर देष भर की कला दीर्घाओ, शिाक्षण संस्थाओं तथा प्रमुख स्थलो पर लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक कला प्रेमियों को ‘‘आर्ट समिट‘‘ से जोड़ा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: