रविवार, 27 अक्टूबर 2013

Jaipur Art Summit-2013....Memento Mug

नायाब होगा जयपुर आर्ट समिट का मोमेन्टो मग
मूमल नेटवर्क, जयपुर। प्रोगेसिव आर्टिस्ट गु्रप के वरिष्ठ कलाकारों की कल्पना को आकार देने जा रहे जयपुर आर्ट समिट-2013 की यादों को कला पे्रमी बरसों तक संजो के रख सकें इसके लिए कलात्मक मोमेन्टो तैयार किए जा रहे हैं। इस क्रम में प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ कलाकारों की कलाकृतियों से सजे मग प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध होंगे।
समिट के आयोजकों ने इसके लिए मग्स की काफी बड़ी रेंज तैयार करने का मानस बनाया है। यहां तक कि कला पे्रमी अपने पसंद के कलाकार की कृति वाला मोमेन्टो मग ले सकेंगे और उसे संजों के रख सकेंगे। सिरेमिक के इन मगों पर अभी तक पदमश्री राम गोपाल विजयवर्गीय, कृपाल सिंह शेखावत, द्वारका प्रसाद शर्मा, देवकी नंदन शर्मा, गौतम लाल जी, भवानी शरण गुई, पी.एन. चोयल, ज्योति स्वरूप जी महोन शर्मा व भूरसिंह जी की चुनिंदा कलाकृतियों को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह मोमेन्टो मग्स के लिए कोई नॉमीनल प्राइज भी रखी जा सकती है।
चित्रों में प्रदर्शित मग्स फाइल फोटो से लिए गए है, जयपुर आर्ट समिट के मग्स इससे भिन्न हो सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं: