शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

तैयब मेहता की पेंटिंग 'दुर्गा महिषासुर मर्दिनी' को मिले 20 करोड़

तैयब मेहता की  पेंटिंग 'दुर्गा महिषासुर मर्दिनी' को मिले 20 करोड़  
सॉदबी की पहली नीलामी 'बाउंडलैस इंडिया' में हुई नीलाम
अमृता शेरगिल की 'द लिटिल गर्ल इन ब्लू' को मिली रिकार्ड कीमत
मूमल नेटवर्क, मुंबई। तैयब मेहता की प्रसिद्ध पेंटिंग 'दुर्गा महिषासुर मर्दिनी' कल गुरुवार की शाम मुंबई में

सॉदबी की पहली नीलामी 'बाउंडलैस इंडिया' में 29 लाख डॉलर (करीब 20.49 करोड़ रुपये) में नीलाम हो गई है।
सॉदबी के एक अधिकारी ने बताया कि नीलामी के दौरान 79 लाख डॉलर (करीब 55.40 करोड़ रुपये) की कलाकृतियां बेची गयीं। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत से अधिक पेंटिंग पर उनके अनुमानित मूल्य से ज्यादा की बोली लगाई गयी।
मेहता की पेंटिंग 1993 में उनसे लिये जाने के बाद से इसी निजी कलाकृति संग्रह में रही है। अमृता शेरगिल की 'द लिटिल गर्ल इन ब्लू' के लिए कड़ी स्पर्धा की वजह से इस पेंटिंग की 18.69 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गयी जो भारत में किसी कलाकार के लिए रिकार्ड कीमत है। यह दुनियाभर में बिक्री के लिए रखा गया कलाकार का सातवां तेल चित्र है। यह 80 साल से इसी संग्रह में है। इससे पहले शेरगिल की दूसरी कलाकृति भी बेची गयी जो उन्होंने केवल 10 साल की उम्र में कागज पर बनाई थी।
पश्चिम एशिया और भारत के लिए सॉदबी के अध्यक्ष एडवर्ड गिब्स ने कहा कि यह सॉदबी के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होनें कहा कि आज रात की बिक्री दक्षिण एशियाई बाजार के प्रति सॉदबी की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सॉदबी की भारतीय और दक्षिण एशियाई कला की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख यामिनी मेहता ने कहा कि 'आज के परिणाम दक्षिण एशियाई कला बाजार के लिए विश्वास मत की तरह है जहां विभिन्न कलाकारों और विधाओं के बीच नयी ऊंचाइयां हासिल की गयी हैं।
मेहता की पूर्व में बिकी कृतियां
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिवंगत कलाकार तैयब मेहता की एक पेंटिंग अनटाइटल्ड (काली) 26.4 करोड़ रुपये में बिकी थी। बिक्री के मामले यह अब तक की उनकी सबसे महंगी कृति बन गई हुई है। इससे पहले उनकी अनटाइटल्ड (वुमन ऑन रिक्शॉ) 22.99 करोड़ की कीमत के साथ सबसे महंगी कृति थी। 

बोकारो में दो दिवसीय चारकोल-कार्यशाला


बोकारो में दो दिवसीय चारकोल-कार्यशाला 
जयपुर के अमित हरित ने सिखाया चारकोल कृतियों का निमार्ण
मूमल नेटवर्क, बोकारो। नई दिल्ली  स्थित देश की प्रतिष्ठित कला संस्थान रज़ा फाऊंडेशन के सहयोग से इंडिया टेलिंग द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में दो दिवसीय चारकोल-कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल की निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ.हेमलता एस. मोहन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में जयपुर के अमित हरित व इंदौर के लकी जायसवाल ने विद्यार्थियों को इस कला के गुर सिखाए।
डॉ.हेमलता एस. मोहन ने कहा कि दृश्य कलाओं के क्षेत्र में भी झारखंड की मुकम्मल पहचान बने, इसके लिए जरूरी है कि इस तरह की कार्यशालाएं निरंतर आयोजित हों। कार्यशाला संयोजक तथा धनबाद आर्ट फेयर के निदेशक अभिषेक कश्यप ने कहा कि झारखंड में दृश्य कलाओं और चाक्षुष साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए इस कला कार्यशाला का आयोजन किया गया है तथा कार्यशाला में बनी उत्कृष्ट कलाकृतियों को धनबाद आर्ट फेयर में प्रदर्शित किया जायेगा।
इस कार्यशाला में जयपुर के अमित हारित व इंदौर के लकी जायसवाल ने विद्यार्थियों के साथ चारकोल से कलाकृतियों का सृजन किया एवं कला के विविध विषयों, कला-सृजन की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। अमित ने कार्यशाला में अपने व्यक्तव्य में छात्रों को सृजनात्मकता और कल्पनाशीलता के साथ स्वतंत्र रूप से मौलिक चित्रण करने को कहा और लकी ने रेखाओं और उनके प्रभावों तथा अभ्यास के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर डीपीएस चास के प्रो-वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन, एएस गंगवार, प्रवीण कुमार शर्मा,डॉ. मनीषा तिवारी, सुनील कुमार, अनिल कुमार गोप, कामिनी कांता स्वेन आदि उपस्थित थे।

तीन कलाकारों की कला यात्रा पर संवाद

तीन कलाकारों की कला यात्रा पर संवाद
ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केन्द्र में फिल्मों का प्रदर्शन
मूमल नेटवर्क लखनऊ। ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केन्द्र में कल शाम भारतीय चित्रकला जगत को प्रभावित करने वाले तीन कलाकारों की कला पर फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। रिगार्डिंग इण्डिया के तहत संवाद पर आधारित फिल्मों में एस. नन्दागोपाल, इन्द्रपरमित रॉय तथा गणेश पाइन के कृतित्व को दर्शाया गया।
एस. नन्दागोपाल
एस. नन्दागोपाल एक समकालीन मूर्तिकार थे इन्होने अपने जीवन काल में कई प्रकार के कला माध्यमों में अपने भावों को प्रस्तुुत किया। भारतीय देवी देवताओ का उनकी शिल्प में प्रभाव दिखता है । इस फिल्म में भारतीय संस्कृति को कलाकार द्वारा व्यक्त करने का प्रयास किया गया है।
इन्द्रपरमित रॉय
इन्द्रपरमित रॉय एक समकालीन जाने माने चित्रकार है जिनका जन्म कोलकाता में हुआ। वह वर्तमान में एम एस विश्वविद्यालय, वदोदरा में कला के प्रोफेसर है। उन्होने इस फिल्म के माध्यम से अपना शिल्प आंदोलन अनुभव व्यक्त किया है।
गणेश पाइन 
गणेश पाइन एक जाने माने भारतीय समकालीन चित्रकार थे। उनका जन्म कोलकाता में 11 जून 1937 को हुआ था । पाइन ने अपने कला जीवन का प्रारम्भ 1960 के दशक में एक पुस्तक के इलेस्ट्रेशन एवं स्केचिंग से किया। उनकी कला पर बंगाल स्कूल का काफी प्रभाव देखा जा सकता है। वह अबनीन्द्रनाथ टैगोर से बहुत प्रभावित थे, जिसका प्रभाव उनकी कलाकृतियों पर साफ  दिखाई देता है। प्रदर्शित फिल्म उनके कला जीवन पर आधारित है।

बुधवार, 28 नवंबर 2018

आज शाम 5 बजे से होगा प्रभाकर कोल्टे की कला का प्रदर्शन

आज शाम 5 बजे से होगा प्रभाकर कोल्टे की कला का प्रदर्शन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। मुंबई के विख्यात चित्रकार प्रभाकर कोल्टे की कला का प्रदर्शन आज शाम 5 बजे से आईसीए गैलरी में होगा। एक महीने तक चलने वाले इस प्रदर्शन को कोलकाता के चित्रकार अभिजीत दत्ता क्यूरेट करेंगे।
आधुनिक अमूर्त-कला की पहली पीढ़ी के कलाकार एस.एच. रजा, गायतोण्डे, रामकुमार सिंह, पीएन चोयल के बाद अग्रणी नामों में से एक प्रभाकर कोल्टे का जयपुर में यह पहला शो है। इससे पहले उन्होंने 2013 में आयोजित जयपुर आर्ट समिट के प्रथम संस्करण में  अपनी कला का प्रदर्शन किया था।
गैलरी के डायरेक्टर अभिनव बंसल ने बताया कि 72 वर्षीय प्रभाकर कोल्टे की सत्तर के दशक से लेकर अब तक बनाई गई लगभग 60 पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें अस्सी और नब्बे के दशक में उनके बनाए पोट्र्रेट भी देखने योग्य होंगे। प्रभाकर एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं एग्जीबिशन में उनके खींचे गए 45 फोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे। उद्घाटन के अवसर पर ही गैलरी द्वारा उनके कलात्मक सफर पर प्रकाशित पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।
30 नवंबर को कोलते शहर के कलाकारों और कला प्रेमियों से भी रूबरू होंगे। इस मौके पर गैलरी में शाम 4 बजे से उन पर टॉक शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वे कला प्रेमियों और आर्ट स्टूडेंट्स के लिए अपनी कला का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी देंगे।

अमित हरित को प्रयोगधर्मी चित्रों के लिए मिला सम्मान

अमित हरित को प्रयोगधर्मी चित्रों के लिए मिला सम्मान
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली।
जयपुर के युवा चित्रकार अमित हरित को प्रयोगधर्मी और रचनात्मक चित्रकार के रूप में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें  दिल्ली की श्रीआर्ट गैलरी के वार्षिक सम्मान समारोह में  26 नवम्बर को प्रदान किया गया।
श्रीआर्ट गैलरी जानकी देवी कालेज के सभागार में आयोजित समारोह में अमित हरित को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह के साथ 11 हजार रूपये की राशि भेंट की। गैलेरी के डाइरेक्टर जीतेन्द्र पदम जैन ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि वे पिछले 4-5 साल से अमित के कार्य को गहराई से देख रहे थे और उनके कार्य से प्रभावित होकर उन्होंने इस अवार्ड के लिए उनका नाम चुना।
इस अवसर पर दिल्ली के चित्रकार  दिल्ली की अंजुम खान को भी सम्मानित किया गया।

शनिवार, 24 नवंबर 2018

आज शाम होगा विंटर शो 2018 का उद्घाटन

आज शाम होगा विंटर शो 2018 का उद्घाटन
गढ़ी स्टूडियो के वर्किंग आर्टिस्ट्स की कृतियां होंगी प्रदर्शित
मूमल नेटवर्क, दिल्ली। ललित कला अकादमी की गैलेरी में आज शाम 5 बजे विंटर शो 2018 का उद्घाटन होगा। मुख्य अतथि उत्तर दिल्ली के महापौर आदित कुमार गुप्ता दीप प्रज्जवलित कर शो का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में संस्कृति मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी निरुपमा कोटरू तथा अकादमी अध्यक्ष उत्त्म पचारणे उपस्थित रहेंगे।
बढ़ी स्टूडियो के 80 वर्किंग कृतिकारों की कृतियों से सजी इस प्रदर्शनी का समापन 3 दिसम्बर को होगा।

शनिवार, 17 नवंबर 2018

ऋतु जौहरी की कृति आईफेक्स अवार्ड के लिए चयनित

ऋतु जौहरी की कृति आईफेक्स अवार्ड के लिए चयनित
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली/जोधपुर। कला शिक्षिका व कलाकार ऋतु जौहरी की की कृति 'चक्र को आईफेक्स अवार्ड के लिए चुना गया है।
ऑल इण्डिया फाईन आर्ट एण्ड क्राफ्ट सोसायटी द्वारा पिछले दिनों 17वीं ऑल इण्डिया वॉटर कलर एग्जीबिशन, 15वीं ऑल इण्डिया ट्रेडीशनल आर्ट एग्जीबिशन तथा 10वीं ऑल इण्डिया पोट्रेट एग्जीबिशन 2019 के लिए कलाकारों से उनकी कृतियों को आमन्त्रित किया गया था। इसी सन्दर्भ में ज्यूरी ने डॉ ऋतु जौहरी की कृति चक्र को अवार्ड के लिए चुना है।

कलात्मक अन्दाज में रंग और साज का उत्सव

कलात्मक अन्दाज में रंग और साज का उत्सव
ता-ब्लू म्युजिक फेस्ट
-राहुल सेन
होटल आमेर क्लार्क की सबसे ऊंची मंजिल पर बना है रेस्टोरेंट ता-ब्लू। कलात्मकता की सजीवता के बीच लजीज व्यंजनों के स्वाद और सुकून से बिताया गया कुछ समय। ता-ब्लू की रचना कला को प्रदर्शित करने के लिए ही की गई थी। पिछले दिनों म्युजिक फेस्ट के जरिए इसके 15 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मनाई गई।
14 से 16 नवम्बर तक हर रात साढे नौ बजे से साढे बारह बजे तक देश-विदेश के कलाकारों ने यहां संगीत की महफिल सजाई। आयोजकों ने हर शाम के निमन्त्रण का अलग-अलग पोस्टर तैयार किया। संगीत की महफिल जहां कानों को सुमधुर एहसास दे रही थी वहीं महफिल का हर पोस्टर आंखों को किसी कलाकृति सा तृप्त कर रहा था। बस यही खासियत रही इस म्यूजिक फेस्ट की जिसमें संगीत की धुनों को पिरोने वालों की खास पेशकश लोगों ने सुनी और पोस्टर की कलात्मकता  लोगों को खींच कर महफिल तक ले आई।
कला की दुनियां में नए अन्दाज की यह पेशकश जरूर आगे भी दोहरायी जाएगी।



मंगलवार, 13 नवंबर 2018

इण्डिया आर्ट फेस्टिवल 22 नवम्बर से दिल्ली में

इण्डिया आर्ट फेस्टिवल 22 नवम्बर से दिल्ली में
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली। इण्डिया आर्ट फेस्टिवल का चार दिवसीय दिल्ली एडीशन 22 से 25 नवम्बर तक त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होगा।
फेस्टिवल में दिल्ली, मुबई, गुडग़ांव, नोएडा, फरीदाबाद, त्रिपुरा, बैंगलुरु व राजस्थान की 30 आर्ट गैलेरीज हिस्सा ले रही हैं। इनमें उदयपुर की पिछवाई बाय बियाण्ड स्क्वायी आर्ट गैलेरी शामिल है। इस फेस्टिवल में लगभग 450 कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फेस्टिवल का मुंबई एडीशन 17 से 20 जनवरी 2019 तक नेरू सेन्टर मुबई में आयोजित होगा।

आर्ट एशिया 2018 में भाग लेगा जयपुर आर्ट समिट

आर्ट एशिया 2018 में भाग लेगा जयपुर आर्ट समिट
मूमल डेस्कवर्क, सियोल/जयपुर। कोरिया इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेन्टर में 22 से 25 नवम्बर तक आयोजित होने वाले आर्ट एशिया 2018 में जयपुर आर्ट समिट भाग ले रहा है। भारत के बाहर जयपुर आर्ट समिट का यह पहला प्रदर्शन होगा।
पिछले दिनों दिल्ली में क्रॉस बॉर्डर आर्ट कनेक्ट की थीम के साथ समिट ने राजस्थान के बाहर आयोजन किया था। इसी थीम को आधार में रखकर समिट दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले आर्ट एशिया 2018 में 50 कलाकारों की कृतियों से सजी कला प्रदर्शनी, कैम्प, वर्कशॉप व कला चर्चा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। आर्ट एशिया 2018 के 'फेयर इन फेयर' कार्यक्रम के तहत भारत से जयपुर आर्ट समिट को चुना गया है।
समिट द्वारा कला प्रदर्शनी के तहत 36 भारतीय और 14 विदेशी कलाकारों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा। क्रॉस बॉर्डर आर्ट कनेक्ट पर डायलॉग एवं परिचर्चा में कोरियाई कलाकारों के साथ शैलेन्द्र भट्ट एवं स्वरूप विस्वास अपने विचार रखेंगे। आर्टिस्ट कैम्प में 8 भारतीय कलाकारों द्वारा लाइव आर्ट की प्रस्तुति दी जाएगी।
कला वर्कशॉप के तहत कार्टूनिस्ट धीरज वर्मा कोरियन कार्टून कैरेक्टर को प्रदर्शित करेंगे, चारकोल कॉम्पेंडियम में लाइनों एवं बिंदुओं के तिलिस्म को आर्टिस्ट स्वरूप विस्वास बतायेंगे औऱ रंग थेरेपी के तहत आर्टिस्ट डॉक्टर भारती शर्मा जीवन को रंगों के साथ रंगमय करने के अवसरों पर प्रकाश डालेंगी। इस अवसर पर 'आर्टिस्ट्स ऑफ इंडिया - मॉडर्न एंड समकालीन कलाÓ पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।

सोमवार, 12 नवंबर 2018

ओपन हैण्ड आर्ट स्टूडियो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमन्त्रित

ओपन हैण्ड आर्ट स्टूडियो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमन्त्रित
देश-विदेश के युवा कलाकारों के लिए योजना
मूमल नेटवर्क, चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा ट्राई सिटी के युवा कलाकारों के साथ भारत व विदेश के युवा कलाकारों को ओपन हैण्ड आर्ट स्टूडियो स्कॉलरशिप के लिए आमन्त्रित किया गया है।
इस योजना के तहत चुने गए कलाकारों को 15, 30 व 60 दिन के लिए स्टूडियो आवंटित किया जाएगा। आवेदन के लिए तीन स्लॉट रखे गए हैं। पहले स्लॉट की अवधि 1 दिसम्बर 2018 से 31 जनवरी 2019 रखी गई है जिसके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2018 है। दूसरे स्लॉट की अवधि 1 फरवरी से 30 मार्च 2019 है। इसके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2019 है।  तीसरे स्लॉट की अवधि 1 मार्च से 30 मई 2019 तय की गई है जिसके लिए आवेदन 15 फरवरी 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे।
इस योजना में 20 वर्ष से 35 वर्ष आयु तक के फ्रीलांस, वर्किंग व छात्र कलाकार आवेदन कर सकते हैं। अािदमी ने उपलब्ध सीटों में से 70 प्रतिशत ट्राई सिटी के कलाकारों के लिए आरक्षित रखी है जबकि शेष 30 प्रतिशत शेष भारत व विदेशी कलाकारों के लिए उपलब्ध रहेंगी। आवेदन का प्रारूप अकादमी की वेबसाईट  www.lalitkalachandigarh.com/ पर उपलब्ध है।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

आर्ट एशिया 2018, 22 से 25 नवम्बर तक

आर्ट एशिया 2018, 22 से 25 नवम्बर तक
एशियन कलाकारों के लिए कोरिया का अनूठा प्रयास
आयोजन में जयपुर आर्ट समिट भी भाग लेगा
मूमल डेस्कवर्क, सियोल (दक्षिण कोरिया)। नवम्बर की 22 से 25 तारीख तक कोरिया इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेन्टर में आर्ट एशिया 2018 का आयोजन किया जाएगा। एमबीसी, एशिया आर्ट नेट कमेटी द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले कला मेलों को इक_ा कर एक मंच पर लाना और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उभरते युवा कलाकारों और दीर्घाओं के कला प्रदर्शन के साथ उन्हें कला बाजार उपलब्ध करवाना है। इस आयोजन में जयपुर आर्ट समिट भी भाग ले रहा है।
प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ कला को अपना केरियर बनाने का स्वपन देखने वाले कला विद्यार्थियों के लिए भी इस आयोजन में खास इंतजाम किए गए हैं। आर्ट एशिया 2018 में विजुअल आर्ट के प्रदर्शन के साथ संगीत प्रदर्शन को भी समान रूप से अवसर प्रदान किया जाएगा।
संस्कृति, खेल और पर्यटन मंत्रालय / कला परिषद कोरिया (एआरकेओ) / कोरिया कला प्रबंधन सेवा आयोजन समिति के सहयोग से पहली बार आयोजित होने वाले इस कला मेले में कोरिया व भारत के साथ चीन, जापान, ताइवान, रशिया, थाइलैण्ड व कनाडा भी भाग ले रहे हैं।
यह होगा खास...
सभी कला मेले एक मंच पर 
अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले महत्वपूर्ण कला मेलों को स्वतन्त्र रूप से इस आयोजन की भागीदारी दी गई है। इसमें भारत से शामिल होने वाले कला आयोजनों में जयपुर आर्ट समिट भी अपने चुनिंदा कलाकारों के साथ भाग लेगा। उल्लेखनीय है कि, भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर में समिट की शुरुआत 2013 में हुई।
भारत से जयपुर आर्ट समिट के साथ कोरिया प्रिंट फोटोग्राफी प्रमोशन एसोसिएशन का आर्ट एडीशन, स्पून आर्ट शो व प्लस कंटेम्पररी आर्ट शो, कनाडा का आर्ट वेंकूवर तथा ताइवान की फोरमोसा आर्ट फेयर कं. लिमिटेड इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
आर्ट यूनिवर्सिटीज
इसके तहत विभिन्न एशियाई देशों की कला यूनिवर्सिटीज अपने विद्यार्थियों के साथ आर्ट एशिया 2018 में शामिल होंगे। इस प्रोग्राम में विद्यार्थी जहां एक और आपस में कला अभिव्यक्ति का आदान-प्रदान करेंगे वहीं उन्हें वर्तमान में चल रहे कला के नए ट्रेंड के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।  इस प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा तथा बेहतरनी कला को आर्ट मार्केट में प्रवेश का अवसर भी मिलेगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली यूनिवर्सिटीज यह हैं-
सेंट्रल एकेडमी ऑफ  फाइन आट्र्स, चीन
विश्वविद्यालय चंग-एंग विश्वविद्यालय, कोरिया
ईवा वुमन विश्वविद्यालय, कोरिया
हांगिक विश्वविद्यालय, कोरिया
कुकमिन विश्वविद्यालय, कोरिया
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा, वडोदरा, भारत
मुसाशिनो कला विश्वविद्यालय, जापान
नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट, चीन
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, रूस
सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी, कोरिया
सिल्पाकोर्न विश्वविद्यालय, थाईलैंड
ताइपे नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ  आट्र्स, ताइवान
स्पेशल एग्जीबिशन
इस कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया है।
1. दी एक्सपेंयान ऑफ  बाउण्ड्रीज- 
परम्पराओं से परे अपने व्यक्तिगत अनुभवों को ब्रश या कैमरा के जरिए अलग अन्दाज में बयां करने वाले कलाकारों की कृतियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले कलाकार हैं, जिन मेयरसोन, बे चान्हयो, ऑस्कर आइवा, वॉन देहुन तथा कोह सांगवो।
2. ब्लू इण्डिया-
पिछले दशक से भारत के आर्थिक विकास के साथ कला बाजार के विकास में भी तेजी आई है। भारत को युवा देश का दर्जा भी हासिल हुआ है। दुनिया की चार प्राचीन सभ्यताओं में से एक भारत के योगदान को आदर देते हुए इंसाग सोग द्वारा इस प्रदर्शनी को क्यूरेटेड किया जाएगा।
यह प्रदर्शनी युवा भारतीय कलाकारों के कार्यों के माध्यम से भारत की नवीनतम समकालीन कला का एक वर्ग प्रदर्शित करेगी। भारतीय कला में नवीनतम प्रवृत्ति के साथ भारतीय वास्तविकता और इसमें अंतर्निहित सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाती हुई कृतियों को स्थान दिया गया है। वर्तमान में भारतीय कला बाजार में स्पॉटलाइट प्राप्त करने वाले युवा कलाकारों की इस प्रदर्शनी के माध्यम से आज और कल की जीवंत भारतीय कला को पूरा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले भारतीय कलाकारों की कृतियों का प्रदर्शन विभिन्न कला आयोजनों के माध्यम से पूर्व में भी कोरियवासी देख चुके हैं। इनमें सबसे अनुभवी कलाकार केरल के बिनॉय वर्गीस हैं। बड़ौदरा के शाइक अजगऱ अली मूर्तिकार हैं। उल्लेखनीय है कि, ब्लू इण्डिया नाम की इस स्पेशल प्रदर्शनी में राजस्थान के किसी भी कलाकार का नाम शामिल नहीं है।  इस प्रदर्शनी में शामिल होने वाले कलाकार हैं:
राज मोरे (मुंबई)
शाइक अजगऱ अली (बड़ौदरा)
सुनंदा खजुरिया (जम्मू)
आशुतोष भारद्वाज (बड़ौदरा)
बिनॉय वर्गीस (केरल)

शनिवार, 3 नवंबर 2018

छपरा में लगी भोजपुरी चित्रकला की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

छपरा में लगी भोजपुरी चित्रकला की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 
मूमल नेटवर्क, छपरा। भोजपुरी लोक कला को संरक्षण देने के उद्देश्य से शहर के आरएन इवनिंग कॉलेज में कल 2 नवंबर को भोजपुरी चित्रकला के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। भोजपुरी कला यात्रा के अधीन संस्था पंचमेल और आखर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का उद्घाटन जगदम कॉलेज पूर्व प्राचार्य प्रो. के. के द्विवेदी , जौहर साफिया वादी एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रो. पृथ्वीराज सिंह में कहा की भोजपुरिया क्षेत्र की ग्रामीण लोक कला आज विलुप्ति की ओर है। कोहबर कला जो नव वर वधु के प्रथम गृह प्रवेश के समय मांगलिक गीतों के साथ दीवारों पर उकेरी जाती थी अब भूलती जा रही है । भोजपुरी भित्ति कला और भित्ति चित्र लेखन आधुनिकता के दौर में बहुत पीछे छूट रहा है। आज संस्कृति के इन रूपों को पहचान कर उजागर करने की जरूरत है। जहां एक ओर ग्रामीण मधुबनी चित्रकला समुचित प्रोत्साहन मिलने के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है वहीं भोजपुरी चित्रकला समाप्ति की ओर बढ़ चली है ।

मुख्य अतिथि प्रो. के के द्विवेदी ने कहा कि लोक कलाएं हमारे समाज की संस्कृति से परिचय कराती हैं । भोजपुरी क्षेत्र की लोक कलाओं का समृद्ध इतिहास रहा है। भारतवर्ष में भित्ति चित्रों की बहुत प्राचीन परंपरा रही है। अजंता और एलोरा की गुफाओं में बने भित्ति चित्र कला के क्षेत्र में आज भी विशेष स्थान रखते हैं। डॉ जौहर साफिया वादी ने कहा की कला मानव मन और संस्कृति की श्रेष्ठ अभिव्यक्ति है। वह सत्यम शिवम सुंदरम की तरह जीवन के हर पवित्रतम और श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति में व्याप्त है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कला को अवश्य ही प्रश्न देना चाहिए। बर्मन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भोजपुरी चित्रकला के विभिन्न रूपों को इंटरनेट पर भी लाने की जरूरत है।
कार्यशाला में स्कूल विद्यार्थियों को भोजपुरी कला चित्रण के विभिन्न रूपों का प्रशिक्षण आरा से आए कलाकार संजीव सिन्हा, कौशलेंद्र मिश्र एवं छपरा के महेंदी शॉ दे रहे हैं। 

कला को लोगों के घर तक पहुंचाने का माध्यम है- फेरी कला

कला को लोगों के घर तक पहुंचाने का माध्यम है- फेरी कला
भारत की कला संस्कृति को बचाये रखने के लिए कला वर्ग से जुड़े लोगों कार विशेष योगदान रहा है। इसी योगदान में एक और कड़ी फेरी कला के रूप में जुड़ गई है। लखनऊ में फेरी कला के प्रदर्शन का पहला प्रयास किया गया है। इसका उद्देश्य खास लोगों तक सिमटी कला को आम लोगों के बीच ले जाना है।
फेरी कला का औपचारिक उद्घाटन कल 2 नवंबर की  शाम ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र में इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश द्वारा किया गया। इस मौके पर स्थापित की गई कागज़ के रोल से बनी प्रतिमा के समक्ष उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया और फेरी कला के वाहन का अनावरण किया ।
 इस मौके पर राकेश ने कला को आम लोगों के बीच ले जाये जाने और उसके सपनों-संघर्षों से जुडऩे के इतिहास को याद करते हुए ताज़ा दौर में इसकी जरुरत को सामने रखा। उन्होंने इस अनूठी पहल का स्वागत करते हुए इप्टा की ओर से पूरा समर्थन दिए जाने का ऐलान किया ।
फेरी कला के पहले चरण में वरिष्ठ मूर्तिकार धर्मेंद्र कुमार की 'लोग' शीर्षक की लगभग 200 से ज्यादा कलाकृतियां शामिल की गई हैं। मुर्तिकार धर्मेंद्र कुमार ने इस पहल को उस कुएं जैसा बताया जो आम लोगों के बीच जाए, उनकी प्यास जगाये और उसे बुझाये। उनके अनुसार यह आंखों को तरावट और जी को सुकून देने के लिए है। फेरी कला इस नन्हीं सी लेकिन अनूठी कोशिश का नाम है। उसकी डगर मेला-बाजारों से होते हुए गली-मोहल्लों तक जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ चित्रकार अलोक कुशवाहा ने किया ।
क्या है फेरी कला
जैसा कि इसके नाम से साबित होता है, फेरी लगाकर वस्तुओं को गली-गली ले जाकर लोगों को सुलभ करवाने के लिए इसे तैयार किया गया है। फेरी कला कल्पनाओं की उड़ान और उंगलियों के कमाल की घुमंतू प्रदर्शनी है। जिसके माध्यम से कला को लखनऊ के कई स्थानों मेलों बाजारों, गली मोहल्लों तक एक चलित साधन के माध्यम से पहुचाया जाएगा। एक प्रकार से कलादीर्घा वाहन को गंवई अंदाज में लुभावना रूप देकर तैयार किया गया है जिस पर कलाकार की कृतियों को सजाया गया है।
                                                                                             -लखनऊ से भूपेन्द्र कुमार आस्थाना