आज शाम 5 बजे से होगा प्रभाकर कोल्टे की कला का प्रदर्शन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। मुंबई के विख्यात चित्रकार प्रभाकर कोल्टे की कला का प्रदर्शन आज शाम 5 बजे से आईसीए गैलरी में होगा। एक महीने तक चलने वाले इस प्रदर्शन को कोलकाता के चित्रकार अभिजीत दत्ता क्यूरेट करेंगे।आधुनिक अमूर्त-कला की पहली पीढ़ी के कलाकार एस.एच. रजा, गायतोण्डे, रामकुमार सिंह, पीएन चोयल के बाद अग्रणी नामों में से एक प्रभाकर कोल्टे का जयपुर में यह पहला शो है। इससे पहले उन्होंने 2013 में आयोजित जयपुर आर्ट समिट के प्रथम संस्करण में अपनी कला का प्रदर्शन किया था।
गैलरी के डायरेक्टर अभिनव बंसल ने बताया कि 72 वर्षीय प्रभाकर कोल्टे की सत्तर के दशक से लेकर अब तक बनाई गई लगभग 60 पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें अस्सी और नब्बे के दशक में उनके बनाए पोट्र्रेट भी देखने योग्य होंगे। प्रभाकर एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं एग्जीबिशन में उनके खींचे गए 45 फोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे। उद्घाटन के अवसर पर ही गैलरी द्वारा उनके कलात्मक सफर पर प्रकाशित पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।
30 नवंबर को कोलते शहर के कलाकारों और कला प्रेमियों से भी रूबरू होंगे। इस मौके पर गैलरी में शाम 4 बजे से उन पर टॉक शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वे कला प्रेमियों और आर्ट स्टूडेंट्स के लिए अपनी कला का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें