शनिवार, 17 नवंबर 2018

कलात्मक अन्दाज में रंग और साज का उत्सव

कलात्मक अन्दाज में रंग और साज का उत्सव
ता-ब्लू म्युजिक फेस्ट
-राहुल सेन
होटल आमेर क्लार्क की सबसे ऊंची मंजिल पर बना है रेस्टोरेंट ता-ब्लू। कलात्मकता की सजीवता के बीच लजीज व्यंजनों के स्वाद और सुकून से बिताया गया कुछ समय। ता-ब्लू की रचना कला को प्रदर्शित करने के लिए ही की गई थी। पिछले दिनों म्युजिक फेस्ट के जरिए इसके 15 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मनाई गई।
14 से 16 नवम्बर तक हर रात साढे नौ बजे से साढे बारह बजे तक देश-विदेश के कलाकारों ने यहां संगीत की महफिल सजाई। आयोजकों ने हर शाम के निमन्त्रण का अलग-अलग पोस्टर तैयार किया। संगीत की महफिल जहां कानों को सुमधुर एहसास दे रही थी वहीं महफिल का हर पोस्टर आंखों को किसी कलाकृति सा तृप्त कर रहा था। बस यही खासियत रही इस म्यूजिक फेस्ट की जिसमें संगीत की धुनों को पिरोने वालों की खास पेशकश लोगों ने सुनी और पोस्टर की कलात्मकता  लोगों को खींच कर महफिल तक ले आई।
कला की दुनियां में नए अन्दाज की यह पेशकश जरूर आगे भी दोहरायी जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं: