WINTER SHOW- Garhi Working Artists 2018 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
WINTER SHOW- Garhi Working Artists 2018 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 24 नवंबर 2018

आज शाम होगा विंटर शो 2018 का उद्घाटन

आज शाम होगा विंटर शो 2018 का उद्घाटन
गढ़ी स्टूडियो के वर्किंग आर्टिस्ट्स की कृतियां होंगी प्रदर्शित
मूमल नेटवर्क, दिल्ली। ललित कला अकादमी की गैलेरी में आज शाम 5 बजे विंटर शो 2018 का उद्घाटन होगा। मुख्य अतथि उत्तर दिल्ली के महापौर आदित कुमार गुप्ता दीप प्रज्जवलित कर शो का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में संस्कृति मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी निरुपमा कोटरू तथा अकादमी अध्यक्ष उत्त्म पचारणे उपस्थित रहेंगे।
बढ़ी स्टूडियो के 80 वर्किंग कृतिकारों की कृतियों से सजी इस प्रदर्शनी का समापन 3 दिसम्बर को होगा।