शनिवार, 29 सितंबर 2018

विज्ञान सम्मलेन में पेग का औसिलेशन

विज्ञान सम्मलेन में पेग का औसिलेशन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। शहर में होने वाले एन जी बी टी अंतराष्ट्रिय विज्ञान सम्मलेन के दौरान प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप की समह प्रदर्शनी औसिलेशन का प्रदर्शन होगा। कल &0 सितम्बर से आरम्भ हो रही इस प्रदर्शनी में लगभग सत्रह कलाकारों की पचपन कृतियां प्रदर्शित की जाएंगी।
पेग के प्रवक्ता रविकांत माइकल ने बताया कि 'औसिलेशन' विज्ञान और कला के नैसर्गिक रिश्ते को उजागर करने वाली एक अनूठी कला प्रदर्शनी है। इसका मूल उद्देश्य समय की सतत गति और उसके आवर्तन को कलात्मक अभिव्यक्ति के रूप प्रस्तुत करना है जिसका आधार सहज दृश्यात्मक लय है। इस प्रदर्शनी की संकल्पना चेन्नई की क्यूरेटर गीता हड्सन और शहर के युवा चित्रकार अमित कल्ला ने की है।
प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों में आर बी गौतम, प्रो. भवानीशंकर शर्मा, हिमांशु व्यास, ताबिना अंजुम, अभिषेक कुमावत, हंसराज कुमावत, एल एन नागा, संजीव शर्मा, किशन खटिक, बाकर नकवी, श्वेत गोयल, शीतल चितलांगिया, पूजा भार्गव व मनोज टेलर प्रमुख हैं।
आयोजन के दौरान प्रोजेक्ट स्टूडियो एक्सटेंशन के अंतर्गत पेग सदस्य लाइव आर्ट का भी प्रदर्शन करेंगे। लाइव प्रदर्शन की शुरुआत शुरुआत पेग अध्यक्ष आर बी गौतम करेंगें। रेखाओं पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले कलाकार दुर्गेश अटल स्केचिंग और ब्लैक एंड वाइट पोट्रेट बनायेंगे
कुकस स्थित फ़ेयरमाउन्ट होटल में आयोजित प्रदर्शनी का समापन 2 अक्टूबर को होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: