शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

शिखर से समंदर तक में दिखी जर्नलिस्ट की दृष्टि


शिखर से समंदर तक में दिखी जर्नलिस्ट की दृष्टि
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केंद्र की चतुर्दिक आर्ट गैलरी में जयपुर फोटो जर्नलिस्ट एसोसिशन की दूसरी नेशनल फोटो एग्जीबिशन सजी हुई है। 12 सितम्बर से आरम्भ हुई इस सात दिवसीय एग्जीबिशन शिखर से समंदर तक में 9 राज्यों के 49 फोटोजर्नलिस्ट की 150 तस्वीरों को सजाया गया है।
इस एग्जीबिशन में भारतीय जनजीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं से जुड़ी छवियां हैं और साथ में हैं देश के हिस्टोरिकल मोन्यूमेंट्स, विभिन्न प्रदेशों में पाए जाने वाले पशु-पक्षी और प्रकृति के नजारे। शहर की आईसीए गैलेरी की पहल से आयोजित की गई इस एग्जीबिशन का उद्घाटन आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव डॉ. कुलदीप रांका और राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम. दलवी ने किया।

दिवंगत फोटोग्राफर्स को दी श्रृद्धांजलि
इस अवसर पर दैनिक भास्कर सीकर के मनोज राठौड़, नोएडा नेशनल दुनिया के ओमपाल शर्मा, इंडियन एक्सप्रेस दिल्ली के रवि कनौजिया को उद्घाटन से पूर्व कुछ क्षणों का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उल्लेखनीय है कि इन तीनों फोटो जर्नलिस्ट द्वारा लिए गए फोटोग्राफ्स को भी एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया गया है। इस एग्जीबिशन का समापन 18 सितम्बर को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: