शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

कला शिक्षक डॉ. नोगेन्द्र नरूका हुए सम्मानित

कला शिक्षक डॉ. नोगेन्द्र नरूका हुए सम्मानित
मूक-बधिर विद्यार्थियों को कला के प्रति प्रेरित करने के लिए मिला सम्मान
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजकीय सेठ आनन्दी लाल पोद्दार मूक बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के चित्रकला व्याख्याता व प्रभारी डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका को राष्टद्यीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया गया है।  यह सम्मान उन्हें  मूक-बधिर विद्यार्थियों को कला के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए मिला है।  ऐसोसिएशन ऑफ  स्पेशल एजूकेटर्स एण्ड अलाईड प्रोफेशनल्स, ऐसोसिएशन ऑफ  डिसेबल्ड पीपुल एवं पैरा स्पोटर्स फाउन्डेशन द्वारा फर्स्ट इंटरनेशनल एक्सीलेन्सी अवॉर्डस 2017 के रूप में डॉ नरूका को सम्मान मिला है। 23 अगस्त को इण्डिया इंटरनेशनल सेन्टर, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चन्द गहलोत व ऐसोसिएशन ऑफ  स्पेशल एजूकेटर्स एण्ड अलाईड प्रोफेशनल्स के सचिव हेक्टर रविन्द्र दक्ष ने उन्हें सम्मानित किया।  डॉ. नरूका द्वारा यह सम्मान प्राप्त करने पर राजकीय सेठ आनन्दी लाल पोद्दार मूक बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मह ेश वाधवानी, अभिभावक संघ के सचिव  योगेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष निमिता देवजानी, कोषाध्यक्ष मीना अरोड़ा ने इनका अभिनन्दन किया।


कोई टिप्पणी नहीं: