मंगलवार, 15 अगस्त 2017

प्रयोगवादी कलाकार ललित शर्मा को राजकीय सम्मान

प्रयोगवादी कलाकार ललित शर्मा को मिला राजकीय  सम्मान
मूमल नेटवर्क, उदयपुर। मिनिएचर को अपनी शैली और अंदाज में ढालने वाले उदयपुर के वरिष्ठ चित्रकार ललित शर्मा को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान परम्परागत वास्तुकला के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशस्ति-पत्र के रूप में प्रदान किया गया।
ललित शर्मा के चित्रों में प्रकृति के साथ वास्तु कला का अद्भुत सम्मिरश्रण तथा नगर नियोजन का सुन्दर रूप देखने योग्य होता है। उनके चित्रों में बने हुए मकान व किले ज्यामतिक आंकड़ों की सटीकता लिए होते हैं। पुरखों की परम्परागत लघु चित्र शैली से अलग अपने ही अन्दाज में इस चित्र शैली के मूल भाव को सम्माहित करते हुए उन्होने अपनी एक अलग शैली इजाद की जो उनके बनाए चित्रों के रूप में आज देश-विदेश के कला संग्राहकों के संग्रह में की शोभा बढ़ा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: