शनिवार, 15 जून 2019

केरल में मंदिर कलाकृति पर बनेगा संग्रहालय

केरल में मंदिर कलाकृति पर बनेगा संग्रहालय
मूमल नेटवर्क, कोच्चि। केरल सरकार एक ऐसे संग्रहालय का निर्माण कर रही है जिसमें राज्य की मंदिर कलाकृति और त्रिशूर जिले के एक प्राचीन शहर से संबद्ध रीति रिवाजों पर प्रकाश डाला जाएगा। इससे मन्दिर मूर्ति शिल्प पर किए जाने वाले शोध कार्यों को बढ़ावा व सहयोग मिल पाएगा। 3.69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाला प्रस्तावित संग्रहालय दक्षिण भारत में अपने तरह का पहला संग्रहालय होगा जो कोडुंगल्लूर शहर में बनाया जाएगा। कोडुंगल्लूर शहर को इसके दो सहस्राब्दी पुराने मंदिर के लिए जाना जाता है। सूत्रों ने बताया कि, श्री कुरुम्बा भगवती मंदिर के नाम से प्रसिद्ध चेरा काल के धार्मिक परिसर को मुजिरिस हेरिटेज प्रोजेक्ट (एमएचपी) के तहत संरक्षण और नया रूप दिया जा रहा है। इसी परिसर में संग्रहालय का निमार्ण प्रस्तावित है। यह भारत के सर्वाधिक प्राचीन मन्दिरों में से एक है। इसमें भद्रकाली की आठ भुजाओं वाली मूर्ति है जिन्हें 'कोडुंगलुर अम्माÓ के नाम से अधिक जाना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: