सोमवार, 24 जून 2019

राजस्थानी मांडना नवीन कला विधाओं संग

राजस्थानी मांडना नवीन कला विधाओं  संग
मूमल नेटवर्क, अजमेर। राजस्थानी मांडना नवीन कला विधाओं  संग कार्यशाला का एक दिवसीय आयोजन लोक कला संस्थान द्वारा किया गया।
कार्यशाला में शामिल कला शिक्षक लक्ष्य पाल सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि, लोक कलाएं हमारे जीवन का अभिन्न अंग रही है, वर्तमान में यह कलाएं विलुप्त होने के कगार पर है इन्हें संरक्षित करने व आमजन की इनमें रुचि जागृत करने के लिए इन्हें नवीन कला विधाओं के साथ चित्रित किया जाए तो यह अधिक आकर्षक एवं मनभावन होगी।
कार्यशाला संयोजक लोक कला संस्थान के संजय सेठी ने बताया कि कार्यशाला में कला प्रेमियों को परंपरागत मांडना को नवीनता के साथ चित्रित करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होने कहा कि,  कार्यशाला में भाग लेने वाले कलाकार अपनी नवीन पेंटिंगो के साथ शीघ्र अजमेर में भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे। आयोजन में अलका शर्मा, मीनाक्षी मंगल, किरण खत्री व छवि सैनी का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: