सोमवार, 10 जून 2019

कार्यशाला का समापन, चित्रकार हुए सम्मानित

कार्यशाला का समापन, चित्रकार हुए सम्मानित
प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाएंगी कलाकृतियां
मूमल नेटवर्क, लखनऊ। ललित कला अकादेमी क्षेत्रीय केन्द द्वारा आयोजित राज भवन चित्रकार  शिविर का कल 10 जून को समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागी कलाकारों को राज्यपाल महामहिम राम नाईक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर में तैयार कलाकृतियों का प्रदर्शन अकादमी दीर्घा में अभी कुछ देर बाद 11 बजे से किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्मश्री योगेन्द्र बाबा करेंगे।
कल शाम 5 बजे एक समारोह के साथ राज भवन चित्रकार  शिविर  का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्कार भारती  के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेन्द्र एवं शिविर संयोजक गिरीश चन्द्र भी उपस्थित थे। महामहिम राम नाईक ने प्रतिभागी कलाकारो द्वारा सृजित कलाककृतियों का अवलोकन किया। राज्यपाल ने भेंटस्वरूप प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुस्तकें प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही  पद्मश्री बाबा योगेन्द्र तथा शिविर संयोजक गिरीश चन्द्र ने भी कलाकारों को भेंटस्परूप अंगवस्त्र एवं मिष्ठान प्रदान किए।
शिविर में तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनी अकादमी दीर्घा में लगाई गई है, जिसका उद्घाटन आज सुबह 11 बजे पद्मश्री बाबा योगेन्द्र करेंगे। यह प्रदर्शनी 20 जून तक चलेगी।
इन कलाकारों ने लिया शिविर में भाग
 सांगली महाराष्ट्र से मंगेश आंनद राव पाटिल, येओले महाराष्ट्र से नानासाहेब भाउसाहेब, पुणे महाराष्ट्र से मंजिरी महेन्द्र मोरे, पुणे से ही उत्तम रामचन्द्र साठ व सुरभि ग्वालेकर, लखनऊ उत्तर प्रदेश से अमित कुमार व कमलेश्वर शर्मा ने शिविर में भाग लिया। इनके साथ महाराष्ट्र  के मनोजकुमार एम साकल व सत्याजीत वारेकरे, दिल्ली के भारत भूषण शर्मा एवं संयोजक गिरीश चन्द शिविर प्रतिभागी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: