रविवार, 29 अक्टूबर 2017

जल संग्रह को दर्शाता मनीष का इंस्टॉलेशन

जल संग्रह को दर्शाता मनीष का इंस्टॉलेशन
मूमल नेटवर्क, जयपुर।
मरु भूमि राजस्थान में जल संग्रहण का विशेष महत्व है। यहां के पुराने सेठ-साहुकारों से लेकर राज-महाराजाओं ने भी जल संग्रहण को बढ़ावा देते हुए कई साधारण व कलात्मक बावडिय़ों का निर्माण करवाया था। देखरेख के अभाव व लापरवाही के चलते हम अपनी इस एतिहासिक धरोहरों को गंवाते चले जा रहे हैं।
जयपुर के युवा आर्टिस्ट मनीष शर्मा जयपुर आर्ट चौपाल के प्रतिभागी के रूप में अपनी आर्ट इंस्टालेशन के जरिये इन धरोहरों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
मनीष की इस कृति के साथ लगभग 50 अन्य आर्टिस्टो की कृतियों का प्रदर्शन जवाहर कला केन्द्र में 1 से 4 नवम्बर तक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: