सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

टोंक में नेशनल आर्ट फेस्टिवल 27 से


टोंक में नेशनल आर्ट फेस्टिवल 27 से
मूमल नेटवर्क, जयपुर। टोकं में प्रति वर्ष होने वाला नेशनल आर्ट फेस्टिवल 27 अक्टूबर से आयोजित होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में भारत के प्रत्येक राज्य से कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है। आयोजन के संयोजक हनुमान सिंह खरेडा ने जानकारी दी कि,  फेस्टिवल में श्रेष्ठ पेंटिंग व मूर्तिशिल्प पर तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाऐंगे। इन श्रेणियों को विद्यालय स्तर, स्नातक स्तर तथा स्नातकोत्तर एवं स्वतन्त्र आर्टिस्ट श्रेणी में विभाजित किया गया। श्रेष्ठ कृति को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 1100 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना होगा। फेस्टिवल के दौरान भोजन व आवास व्यवस्था के साथ रंग व कैनवास की व्यवस्था आयोजकों की जिम्मेदारी होगी।



कोई टिप्पणी नहीं: