शनिवार, 14 अक्टूबर 2017

कला मेला जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में

कला मेला जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में
मेला कमेटी गठित
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी का वार्षिक आयोजन कला मेले का 20वां एडीशन नववर्ष की शुरुआत में करना तय किया गया है। यह मेला संभवत 3 से 8 जनवरी के मध्य रवीन्द्र मंच पर आयोजित होगा।
इस मेले के लिये कमेटी का गठन 12 अक्टूबर को किया गया। कमेटी में जयपुर के सात, बूंदी का एक व उदयपुर के तीन कलाकार शामिल किये गये हैं। कमेटी के प्रमुख नात्थूलाल वर्मा होंगे और अन्य सदस्यों में जयपुर से तिलक गीताई, लोकेश जैन, महावीर मूर्तिकार, भुवनेश जैमिन, श्वेत गोयल व सुरेन्द्र सोनी, बूंदी से डॉ. हेमलता कुमावत, उदयपुर से राधा कृष्ण वशिष्ठ, नरेन्द्र सिंह चिंटू तथा हेमन्त जोशी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 19वां कला मेला उदयपुर में नवम्बर 2016 में आयोजित हुआ था जो कि बगैर मेला कमेटी के सफलता पूवर्क सम्पन्न हुआ। जबकि 18वां कला मेला मार्च 2015 में जयपुर के जेकेके स्थित शिल्पग्राम में आयोजित किया गया था जो मेला कमेटी की हठधर्मिता व अव्यवस्थाओं के चलते फ्लाप शो साबित हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: