आज शाम होगा अनोखी संगीत समारोह
इंटरनेशनल डे फॉर एलडर्स पर हो रहा है आयोजन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। देवानजानी संगीत विद्यालय आज शाम साढे छ: बजे एक अनोखी संगीत समारोह का आयोजन कर रहा है। यह समारोह इंटरनेशनल डे फॉर एलडर्स का जश्र मनाने के लिये आयोजित किया गयया है। जवाहर कला केंद्र के रंगायन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरय्या, नूरजहां, गीता दत्त, हेमंत कुमार, तलत महमूद, महेंद्र कपूर आदि वरिष्ठ गायकों के द्वारा गाये गए गीतों को स्वर दिया जाएगा।
इन गीतों को अपनी मधुर आवाज से सजाएंगे शहर के कुछ वरिष्ठ नागरिक। शौंकिया गाने वाले इन कलाकारों की आयु 60 से 80 बरस तक की है। अपने जीवन उत्साह को गीतों के माध्यम से जीवित रखने का सराहनीय प्रयास करने वाले गायकों में नीरज शर्मा, सुमन नगर, गजेंद्र निगम, सरिता द्विवेदी, डॉ. बंदना चक्रवर्ती, रश्मी शर्मा, मुक्ता सिंघवी जैसे कई नाम शामिल हैं।सभी कला रसिक इस कार्यक्रम में आमन्त्रित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें