रविवार, 29 अक्टूबर 2017

जल संग्रह को दर्शाता मनीष का इंस्टॉलेशन

जल संग्रह को दर्शाता मनीष का इंस्टॉलेशन
मूमल नेटवर्क, जयपुर।
मरु भूमि राजस्थान में जल संग्रहण का विशेष महत्व है। यहां के पुराने सेठ-साहुकारों से लेकर राज-महाराजाओं ने भी जल संग्रहण को बढ़ावा देते हुए कई साधारण व कलात्मक बावडिय़ों का निर्माण करवाया था। देखरेख के अभाव व लापरवाही के चलते हम अपनी इस एतिहासिक धरोहरों को गंवाते चले जा रहे हैं।
जयपुर के युवा आर्टिस्ट मनीष शर्मा जयपुर आर्ट चौपाल के प्रतिभागी के रूप में अपनी आर्ट इंस्टालेशन के जरिये इन धरोहरों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
मनीष की इस कृति के साथ लगभग 50 अन्य आर्टिस्टो की कृतियों का प्रदर्शन जवाहर कला केन्द्र में 1 से 4 नवम्बर तक किया जाएगा।

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

राष्ट्रीय कला पर्व, टोंक 2017

टोंक कलापर्व सम्पन्न
51 कलाकार सम्मानित

मूमल नेटवर्क। टोंक में आयोजित 11वें राष्ट्रीय कलापर्व क्रेयान्स 2017 का समापन 29 अक्टूबर 2017 की शामउको अभिज्ञान महाविद्यालय में हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक के विधायक अजीत सिंह मेहता थे, जबकि अध्यक्षता सेन्ट सोल्जर कॉलेज के निदेशक  बाबू लाल शर्मा ने की। इस आयोजन के समापन अवसर पर कलापर्व के प्रतिभागी शिल्पियों के सहित कुल 51 कलाकारों को वो विभिन्न स्तर पर सम्मानित किया गया। 
विविरण कुछ देर बाद 
आयोजन के संयोजक हनुमान सिंह खरेड़ा के अनुसार विशिष्ठ अतिथि के रूप मेें मिनिएचर के वरिष्ठ चित्रकार तिलक गीताई, लखनउ आर्ट कॉलेज के प्राचार्य जयकिशन अग्रवाल, चण्डीगढ़ आर्ट कॉलेज के आनन्द सिंदे सहित उमराव सिंह, राजीव बसंल व प्रभु लाल चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मॉ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया कलाकारों को  राष्ट्रीय , राज्य, व जिला कला रत्न आदि से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतियोगियो को स्तरवार सम्मानित किया।
 इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजीत मेहता ने कहा कि कला में नवाचार करना चाहिये और उभरती कलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिये। अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कला को आगे बढाना चाहिये और प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया। 
पुरूस्कार 
11वें राष्ट्रीय कलापर्व क्रेयान्स 2017 के निर्णायक मण्डल द्वारा विभिन्न माध्यमों में कार्य करने वाले चित्रकारों का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। 
वॉटर कलर में मंगलदीप प्रथम स्थान, अश्विनी शर्मा-द्वितीय स्थान व अनिखिल वाजपेयी को तृतीय स्थान के लिए चुना गया।
यू.जी. में प्रज्ञा राजपुरोहित प्रथम, मिमांसी द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे।
मूर्तिशिल्प में लोकेश नाटा प्रथम, अमरदीप द्वितीय व मनीष नाटा तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के वी. पंकज स्वामी, झारखण्ड के किशोर कुमार, वाराणासी के कुन्दन प्रसाद, राजस्थान कॉलेज राकेश कोली व संस्कृति अग्रवाल को सांतावना पुरस्कार दिया गया।
पी.जी. में कोटा के नरेन्द्र सुमन प्रथम, राजस्थान विश्वविद्यालय की उर्मिला यादव द्वितीय, व प्रियम शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
टोंक के राष्ट्रीय कलापर्व के समापन अवसर पर राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर व जिला स्तर पर  भी कुल 41 कलाकारों का सम्मान किया गया। उनकी सूची इस प्रकार।
(राष्ट्रीय कला रत्न पुरस्कार)
1. पदम श्री तिलक गिताई, जयपुर।
2. श्री गरमीत सिंह बाजवा, पठानकोट।
3. श्री संदीप रावल , मुम्बई।
4. श्री राजेष चाहरे, नागपुर।
5. श्री युवराज ठाकरे, अमरावती।
6. श्री मनोज प्रजापति, कोलकाता
7. मो. इफतकार आलम अंसारी, अलीगढ।
8. श्रीमति रितु जौहरी, जोधपुर।
9. सोना कपूर, हैदराबाद।
(राज्य कला रत्न पुरस्कार)
10. श्री युगल किषोर शर्मा , नाथद्वारा
11. डॉ.बेला माथुर, बून्दी।
12. श्रीमति गीता शर्मा, टोंक।
13. श्री महावीर भारती , जयपुर।
14. श्री किशोर मीणा, जयपुर।
15. नीलू कांवरिया , जयपुर।
16. श्रीमति मनीषा चौबीसा, उदयपुर।
(जिला कला रत्न पुरस्कार)
17. श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला, वनस्थली।
18. श्री अब्दुल मजीद , मालपुरा।
19. श्री जसवन्त सिंह।
20. श्री शैलेन्द्र सिंह भाटी
21. श्री मोईन अहमद, टोंक
22. श्री मोहिन्द्र सिंह, लुधियाना
23. श्री दिनबन्धु पोल , त्रिपुरा।
24. श्री किषोर कुमार, छतीसगढ 
25. श्री विवेक शर्मा , हिमाचल प्रदेश
26. श्री सुनील कपूर, अमृतसर
27. श्री रोहित कुमार , पंजाब
28. श्री शंकर डागर, श्री गंगानगर
29. श्री के. के. कुन्दरा, जयपुर।
30. श्री अभिषेक सिंह, दिल्ली।
31. श्री शाहीद अली, बनारस।
32. श्री संजय सिंह , बनारस।
33. श्री राजाराम व्यास, उदयपुर।
34. श्री देवेन्द्र खारोल, अजमेर।
35. डॉ. रेणु शाही। , बनारस।
36. श्री सच्चिन साखलकर, अजमेर।
37. श्री प्रदीप कुमार, गुडगांव।
38. श्री दीपक कनौजिया , देहरादून।
39. श्री विना कौषिक, लुधियाना।
40. श्री जसवन्त सिंह, लुधियाना।
41. श्री बलवन्त वर्मा, गुजरात।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. हनुमान सिंह खरेडा, सह संयोजक डॉ. साधना सिंह , अध्यक्ष अन्नू दासोत , उपाध्यक्ष डा. निरूपमा सिंह , सचिव  पुष्पेन्द्र जैन व कोषाध्यक्ष  राजेश  शर्मा  सहित  महेन्द्र सिंह चौधरी,  डॉ. रामवतार मीणा, पुरूषोतम सोनी, अबरार अहमद , जसवन्त सिंह नरूका, शेलेन्द्र सिंह भाटी , मोनू बंजारा, उमेष साहू, नरेन्द्र साहू , मनोज टेलर , गुरूदयाल कुमावत, महेष गुर्जर, अजय मिश्रा, गिर्राज शर्मा, शाहिस्ता खांन की उपस्थिति में कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप पंवार ने किया।


शुरु हुआ राष्ट्रीय कला पर्व
मूमल नेटवर्क, टोंक। अन्तरंग कला पर्व एजूकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 11वें राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स की शुरुआत आज सायं 4 बजे हुई। उद्घाटन समारोह आयोजन स्थल अभिज्ञान महाविद्यालय पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में मंच पर सोसायटी की अध्यक्ष अनु दासोत, राजस्थान ललित कला अकादमी के कार्यक्रम अधिकारी विनय शर्मा, सेन्ट सोल्जर्स कॉलेज के निदेशक बाबूलाल शर्मा तथा समाजसेवी मोइन खान उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कलाकार विद्यासागर उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथी बाल अधिकार एवं संरक्षण मण्डल आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी किन्हीं कारणों के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पायीं।
आयोजक मण्डली के जसवन्त सिंह नरूका  ने बताया की इस कला पर्व में राजस्थान, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से कई युवा एवं वरिष्ठ कलाकार प्रतिभागी के रूप में सम्मलित हुए हैं। इस तीन दिवसीय पर्व में अतिथी कलाकारों द्वारा चित्रकला, मूर्तिकला, छापा चित्रण के लाइव डेमो भी दिये जाएंगे। 

यादों के झरोखे से....... 
टोंक के राष्ट्रीय कलापर्व की पृष्ठभूमि व इतिहास
टोंक में कला पर्व की शुरुआत 11 साल पहले वर्ष 2007 में हुई। मूमल के पुराने पत्रों में इस आयोजन से संबंधित आरंभिक जानकारियों में हनुमान सिंह खारेड़ा, योगेन्द्र सिंह नरूका, पुष्पेन्द्र जैन और चन्द्र मोहन कुमावत के नाम शामिल हैं। प्रमुख आयोजक के रूप में हनुमान सिंह खरेड़ा रहे।
कलावृत में कलापर्व का सपना
कहते हैं 2004 से टोंक व सवाईमाधोपुर के कुछ युवा कलाकार उज्जैन में कलावृत न्यास के आर्ट कैंप में हिस्सा लेने जाया करते थे। पाठकों को याद होगा यह कैंप चन्द्र शेखर काले साहब बहुत बड़े स्तर पर आयोजित किया करतेे थे। वहीं काम करते हुए टोंक के इन युवा कलाकारों ने अपने शहर में भी ऐसा ही कुछ करने का सपना देखा। योगन्द्र सिंह ने गणित समझी और समझाई, चन्द्र मोहन और शैलेन्द्र शर्मा ने कलाकारों के सम्पर्क सूत्र जुटाए। जल्द ही वह सपना एक छोटे से प्रयास के रूप में साकार हुआ। ऐसे में टोंक का कलापर्व उज्जैन के कलावृत की कॉपी बनकर उभरा। वक्त के साथ इस आयोजन में बनवारी लाल बैरवा व उमेश साहू का नाम भी प्रमुखता से जुड़ा।
प्रथम आयोजन 
पहला आयोजन बाबूलाल शर्मा द्वारा संचालित सैन्ट सोल्जर्स संस्थान में हुआ। प्र्रथम आयोजन में लगभग एक दर्जन कलाकारों ने भाग लिया। इनमें वरिष्ठ कलाकार राम जैसवाल और उस जमाने में काफी सक्रिय रहने वाले जयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट आशाराम मेघवाल शामिल थे। टोंक के ही प्रबुद्ध लोगों और कलाकारों के सहयोग से एकत्रित मात्र हजार रुपयों से ही यह आयोजन सम्पन्न हो गया था। कलाकारों के लिए अंतिम दिन का भोज सेंन्ट सौल्जर्स संस्थान की ओर से हुआ था, इस भोज का सिलसिला पिछले दस साल से जारी है। कला पर्व के आरंभिक दिनों में डा. साधना सिंह सैंन्ट सौल्जर्स में लैक्चरर हुआ करती थीं। आज वे इसी संस्थान की प्रिंसिपिल हैं। इन्हीं के दिशानिर्देश पर अंतरंग कलापर्व सोसायटी कै्रयान्स के नाम से संस्था भी पंजिकृत कराई गई। उसी के बैनर पर यह आयोजन होने लगा।
मटकियां भी ढोयीं
संस्थान से जुड़े पुराने लोग बताते हैें कि संस्थान की बहुमंजिला इमारत में कलाकारों को ऊपरी मंजिलों में स्थित होस्टल में ठहराया जाता था। अक्सर पानी की आपूर्ति के लिए आयोजक अपने कंधों पर मटकियां ढोकर आमंत्रित अतिथियों के लिए पानी पहुंचाते थे और उसके बाद खानपान और आर्ट कैंप की व्यवस्था में जुट जाते थे। आयोजन के बाद महीनों तक हलवाई व टेंट वाले का हिसाब होता था। अक्सर आयोजक कलाकारों को अपनी गांठ से पेसा लगाना होता था। कमोबेश आज भी ऐसा हो जाता है। वैसे कलाकारों के साथ टोंक नगर के गणमान्य लोग इस आयोजन में दिल खोलकर सहयोग करते हैं।
बढ़ता आकार व अनुभव
साल दर साल बढ़ते आकार के साथ जल्द ही इस आयोजन को राष्ट्रीय स्वरूप मिल गया। पिछले साल तक यह आयोजन सैन्ट सौल्जर्स की इमारत में ही हुआ, लेकिन इस वर्ष यह अभिज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हो रहा है। आयोजकों के लिए इस वर्ष यह नया अनुभव होगा। वैसे आयोजन के विशाल हो गए आकार और विभिन्न मुख्य और विशिष्ट अतिथियों के रूप में जुड़ते जा रहे बड़े और खास नामों के कारण होने वाली उपलब्धियां भी आयोजकों के लिए विशेष अनुभव होगा। 
नींव की ईंटें व कंगूरे
पुराने कुछ नाम नींव की ईटों के रूप में अदृश्य हो गए हैं और अनेक नाम बड़े हो गए आकार में कंगूरों की भांति सुशोभित हैं। बीते वक्त को याद करते हुए कुछ लोग उन दिनों को याद करते हैं 'जब आयोजन में शामिल होने और पधारने के लिए मिन्नतें करते हुए उन्हें पसीना बहाना पड़ता था, आज बड़े-बड़े लोग इस आयोजन में शामिल होने को ललायित हैं, आमंत्रण पाने के लिए ऑफर करते रहते हैं। यह सब आयोजकों की लगन और मेहनत का ही कमाल है।'  इस आशय का समाचार स्थानीय पत्रों में प्रकाशित हुआ है। 
आमंत्रित अतिथियों की भावना से अनभिज्ञ उत्साही आयोजकों में से कुछ ने इस समाचार के लिए इसे प्रकाशित करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और समाचार को अपनी-अपनी फेसबुक पर पोस्ट भी किया।


टोंक; एक नजर में...
टोंक राजस्थान के जिलों में से एक है। टोंक शहर में जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। यह बनास के दाहिने किनारे के पास स्थित है। राजधानी जयपुर से दक्षिण में यह लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है। टोंक 1817 से 1947 तक ब्रिटिश शासन के आधीन था। भूतपूर्व टोंक रियासत में राजस्थान एवं मध्य भारत के छह अलग-अलग क्षेत्र आते थे, जिन्हें पठान सरदार अमीर ख़ाँ ने 1798 से 1817 के बीच हासिल किया था। 1948 में यह राजस्थान राज्य का अंग बना। टोंक को मिली 'राजस्थान के लखनऊ', 'अदब का गुलशन', 'रोमांटिक कवि अख्तर श्रीराणी की नगरी' और 'हिंदू-मुस्लिम एकता का उदाहरण' जैसी उपाधियां इसके महत्व को बताती हैं।
                   टोंक भारत के राजस्थान का एक प्रमुख शहर एवं लोकसभा क्षेत्र है। यह बनास नदी के ठीक दक्षिण में स्थित है। भूतपूर्व टोंक रियासत की राजधानी रह चुके इस शहर की स्थापना 1643 में अमीर खाँ पिंडारी ने की थी और यह छोटी पर्वत श्रृंखला की ढलानों पर अवस्थित है। इसके ठीक दक्षिण में कि़ला और नए बसे क्षेत्र हैं। आसपास का क्षेत्र मुख्यत: खुला और समतल है, जिसमें बिखरी हुई चट्टानी पहाडिय़ाँ हैं।
वर्तमान टोंक में अब कुछ गन्दगी रहने लगी है जबकि नवाब की ज़माने में आज़ादी से पहले बहुत साफ़  सुथरा शहर था। कहते हैं, रोज़ सुबह एवं शाम सड़के मशकों से धोई जाती थीं। अब हर स्थान पर कूड़े और गंदगी के ढेर पड़े हैं, और यहाँ की सड़कों पर फिर रहे आवारा सुअर और भी गंदगी फैलाते रहते हैं। अतिक्रमण इतना हो रहा है कि सड़कें बेहद छोटी हो गई हैं, ओर उसी सड़क पर फलों के और छुट-पुट सामान के ठेले खड़े रहते हैं। इसके कारण ग्रहकों की बड़ी भीड़ हो जाती है कि कई जगह चलना भी कठिन हो जाता है।
लेकिन, इन छुट-पुट बातों को नजर अंदाज करते हुए अगर इस आयोजन के लिए आप आमंत्रण प्राप्त करने में सफल हो गए हों तो आपको टोंक अवश्य आना चाहिए। 

इस बार दिखेगा टोंक के कला पर्व का विशाल रूप
आयोजकों का उत्साह चरम पर
लगभग 10 आर्टिस्ट स्पेशल गेस्ट
मूमल नेटवर्क, टोंक।
नेशनल कला पर्व के 11वें एडीशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 27 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस पर्व को लेकर इस वर्ष आयोजकों का उत्साह चरम पर है।
आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर से अनेक वरिष्ठ कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है। इनमें से लगभग 10 कलाकार स्पेशल गेस्ट के रूप में होंगे। लगभग सभी कलाकार अपनी कला का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी देंगे।  इनमें से दो कलाकारों को नेशनल कला रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।  प्रतिभागियों की संख्या के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है।
अंतरंग कला पर्व वेलफेयर एजूकेशन सोसायटी के आयोजन में प्रति वर्ष सम्पन्न होने वाले नेशनल कला पर्व के आयोजकों ने इस वर्ष के 11वें आयोजन की सीमाओं को विस्तार दे दिया है। उद्घाटन व समापन के अवसर पर मुख्य अतिथी व विशिष्ट अतिथियों के रूप में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।
यह हैं स्पेशल गेस्ट
मूमल को हालांकि आयोजकों द्वारा पर्व में शामिल होने वाले स्पेशल गेस्ट व प्रतिभागियों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवायी गई है परन्तु विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कला पर्व में शामिल होने वाले स्पेशल गेस्ट यह हैं- अमरावती से युवराज थाकड़े, मुम्बई से संदीप रावल, नागपुर से राजेश चाहड़े, पंजाब से सुनील कपूर, एस. गुरमीत सिंह बजवा, बिहार से अभिषेक सिंह, जयपुर से के.के. कुन्द्रा, नीलू कन्वरिया, गंगानगर से शंकर डागर। यह सभी आर्टिस्ट लाइव डेमोस्ट्रेशन देंगे। इनके साथ ही लूधियाना के वरिष्ठ कलाकार सरदार मोहिन्द्र सिंह को भी स्पेशल गेस्ट के रूप में आमन्त्रित किया गया है।
यह होंगे सम्मानित
आयेजकों द्वारा नेशनल कला रत्न का सम्मान प्रदान करने के लिये एस. गुरमीत सिंह बजव तथा संदीप रावल के नामों की घोषणा की है।
आयोजन टीम
11 वर्ष पहले आरम्भ हुए इस कला पर्व को नेशनल आयोजन का रूप देने में जिस टीम ने कड़ी मेहनत व सार्थक प्रयास किये हैं, उनके नाम हैं-
मंजीद नकवी, राजकीय व्याख्याता चित्रकला  
जसवंत सिंह नरूका, राजकीय स्कूल व्याख्याता चित्रकला डाईट
डॉ रामवतार मीना, राजकीय कॉलेज व्याख्याता चित्रकला
शैलेन्द्र सिंह भाटी, स्कूल व्याख्याता चित्रकला
डॉ.हनुमान सिंह खरेड़ा ,कला पर्व संयोजक चित्रकला व्याख्याता कॉलेज
डॉ.साधना सिंह, चित्रकला व्याख्याता कॉलेज
पुरूषोत्म सोनी चित्रकला व्याख्याता
करूणानिधि पारिक , चित्रकला व्याख्याता
अजय मिश्रा, केन्द्रीय चित्रकला व्याख्यता
अबरार अहमद, चित्रकला व्याख्याता
पुष्पेन्द्र जैन सचिव कला पर्व, चित्रकला व्याख्यता
शैलेन्द्र शर्मा चित्रकला व्याख्याता
रामकल्याण जांगिड़, चित्रकला व्याख्याता
नरेन्द्र साहू, चित्रकला व्याख्याता
गुरूदयाल कुमावत, चित्रकला व्याख्याता
उमेश साहू, चित्रकला व्याख्याता
शेख यावर हबीब
महेश गुर्जर, कला शिक्षा आन्दोलनकारी
गिर्राज शर्मा, चित्रकला व्याख्याता
महेन्द्र सैनी, चित्रकला व्याख्याता
धर्मेन्द्र सिंह, चित्रकला व्याख्याता
जितेन्द्र रघुवंशी, चित्रकला व्याख्याता
मोनू बंजारा, चित्रकला व्याख्याता
महेन्द्र बदौरियां, चित्रकला व्याख्याता
महेन्द्र वर्मा, चित्रकला व्याख्याता
महेश शर्मा, चित्रकला व्याख्याता
मुकेश मीणा, चित्रकला व्याख्याता

शनिवार, 14 अक्टूबर 2017

कला मेला जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में

कला मेला जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में
मेला कमेटी गठित
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी का वार्षिक आयोजन कला मेले का 20वां एडीशन नववर्ष की शुरुआत में करना तय किया गया है। यह मेला संभवत 3 से 8 जनवरी के मध्य रवीन्द्र मंच पर आयोजित होगा।
इस मेले के लिये कमेटी का गठन 12 अक्टूबर को किया गया। कमेटी में जयपुर के सात, बूंदी का एक व उदयपुर के तीन कलाकार शामिल किये गये हैं। कमेटी के प्रमुख नात्थूलाल वर्मा होंगे और अन्य सदस्यों में जयपुर से तिलक गीताई, लोकेश जैन, महावीर मूर्तिकार, भुवनेश जैमिन, श्वेत गोयल व सुरेन्द्र सोनी, बूंदी से डॉ. हेमलता कुमावत, उदयपुर से राधा कृष्ण वशिष्ठ, नरेन्द्र सिंह चिंटू तथा हेमन्त जोशी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 19वां कला मेला उदयपुर में नवम्बर 2016 में आयोजित हुआ था जो कि बगैर मेला कमेटी के सफलता पूवर्क सम्पन्न हुआ। जबकि 18वां कला मेला मार्च 2015 में जयपुर के जेकेके स्थित शिल्पग्राम में आयोजित किया गया था जो मेला कमेटी की हठधर्मिता व अव्यवस्थाओं के चलते फ्लाप शो साबित हुआ था।

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

रंग लहर का तीसरा पार्ट कल से


रंग लहर का तीसरा पार्ट कल से   
अजमेर के रंग लहर के तीसरे भाग में रंग भरने तैयारियां परवान पर
मूमल नेटवर्क, जयपुर। अजमेर को खूबसूरती प्रदान करने और कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से रंग लहर कार्यक्रम की तीसरा भाग कल 7 सितम्बर को आरम्भ होगा। प्रशासन के साथ कला विद्यार्थी व वरिष्ठ कलाकार बहुत ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जब कुछ कर गुजरने की तमन्ना मन में होती है तो बाधाएं भी फूल बन जाती हैं। अजमेर के कलाकारों ने भी जब अपने शहर के सुन्दर रूप की कल्पना की तो कई हाथ आगे बढे और कलाकारों के स्वपन ने उनकी मेहनत का साथ पाकर वास्तविकता का आकार लिया।

सितम्बर के शुरू होते ही स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर को खूबसूरती प्रदान करने और कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से रंग लहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के नामचीन कलाकार वह कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें लोक कला संस्थान के प्रमुख संजय सेठी व उनके साथी चित्रकारों ने मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत के साथ रंगों की लहर ऐसी चली कि लहर भाग दो का भी आयोजन करना पड़ा और अब लहर भाग तीन कल 7 सितम्बर को होने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। रंग लहर भाग - 3 में नगर निगम अजमेर के पटेल स्टेडियम की बाहरी दीवार  प्रात: सात बजे से चित्रित करना आरम्भ किया जाएगा। कलाकारों की हौसना अफजाई व अपने शहर को सुन्दर चित्रण से सजता हुआ देखने के लिए लोक कला संस्थान ने शहरवासियों को आमन्त्रित किया है।

अंतर्मन में कला की लय और उसका स्पंदन

(इस बार अतिथी लेखक के रूप में जयपुर आर्ट समिट के डायरेक्टर एस.के.भट्ट का आलेख प्रस्तुत है जिसमें उन्होने कलाकार की कला चेतना को प्रखर रहने और उनकी कृतियों में जीवन्तता को महसूस करने के लिए अन्र्तमन में उठने वाली कला की लय और उसके स्पन्दन की महत्ता का वर्णन किया है।     -सं.)

अंतर्मन में कला की लय और उसका स्पंदन
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हम अक्सर दूसरों की सभी समस्याओं और अन्य वैश्विक मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद अथवा मानवीय सम्वेदना से जुड़े अन्य किसी सार्वजानिक मुद्दों से स्वयं को अछूता महसूस करते हैं, भले ही हम आसानी से इनमें से कुछ मुद्दों में अपने ज्ञान से दूसरों के अज्ञान को कुछ हद तक दूर करने में कुछ मदद कर सकते हैं किंतु हम अपने अंतर्मन में दृढ़ता से यह पर्याप्त महसूस नहीं कर पाते हैं कि हम भी एक वैश्विक समुदाय का बड़ा हिस्सा हैं। यह अंतर्मन की वह स्थिति है जहां कला की चेतना और कला की अभिव्यक्ति हमारी सोच के अंतर में सामंजस्य और लय को स्थापित कर सकती है। कला लोगों को कभी यह नहीं दिखाती है कि क्या करना है, फिर भी कला में या कला के लिये कोई भी अच्छा काम करने से आप अपनी इंद्रियों, शरीर और अंतर्मन को एक लय में जोड़ सकते हैं और आपकी यही सोच ही आपको दूसरे लोगों और दुनिया को आप से अलग करते हुये आपकी इस विशिष्टता के कारण आपकी उपस्थिति को महसूस करवाती है।
एक वित्तीय सलाहकार के रूप में, मैंने पिछले 30 सालों में दुनिया के कई देशों में यात्रायें की हैं लेकिन मैंने कभी अपने अंतर्मन की छिपी उस लय को जो कला को जोड़ती है को कभी खोने या सोने नहीं दिया।अपने दैनिक कार्यों में या कहीं भी किसी वैश्विक समस्या के वाद विवाद के दौरान हो सकता है कभी आप, अपने को अपनों के सामने खड़ा पायें और विचारों का आदान-प्रदान करें और उसके तुरंत बाद किसी मीटिंग में अपनी राय किसी और मुद्दे पर दें, अथवा उसके बाद किसी फिल्म या किसी उपन्यास पर चर्चा करें या कुछ समय के बाद किसी कला या कला प्रदर्शनी के बिषय पर चर्चा करें या पारिवारिक प्राथमिकताओं की प्रबंधन प्रक्रिया में संलग्न हो जायें किंतु कहीं भी किसी भी स्थिति में आप अपने अंतर्मन में कला की लय को थमने ना दें क्योंकि यही लय आपकी सफलता की सीढ़ी हो सकती है।
यहां पर में बताना चाहूंगा कि अंतर्मन में कला की लय को जीवित बनाये रखना ही मुझे वित्तीय प्रबंधन के काम करने के दौरान उन व्यक्तियो के संपर्क में लाया जो कहीं न कहीं अपने अंतर्मन के विभिन्न दृष्टिकोणों में भी कला की लय को जीवंत बनाये हुए हैं और वास्तव में अलग-अलग धारणाओं, विचारों और समस्याओं में घिरे होते हुए भी स्वयं को सफल प्रबंधक स्थापित कर सफल व्यक्तित्व के पर्याय बन पाये हैं। हमारे अंतर्मन की लय हमें हमारी निर्णयन प्रक्रिया को गहराई से प्रभावित करती है कुछ लीक से हटकर करने के लिए प्रेरित करती है। हममें से अधिकांश कला को देखने और उससेे प्रेरित होने की भावना को जानते हैं, चाहे यह एक गीत, नाटक, कविता, संगीत, उपन्यास, पेंटिंग, फिल्म या और भी कुछ हो, वो सब अस्थायी ही है जब तक कि ये हमारे अंतर्मन की लय से मिलान ना कर पाये क्योंकि जब हम कुछ देखते हैं, छूते हैं, चलते हैं, सुनते हैं हमारा अंतर्मन हमें एक नयी सोच और औचित्य की परख की स्वाभाविक प्रक्रिया में ले जाता है जिसमें अंतर्मन की लय का स्वभाव इसको ग्रहण अथवा निष्क्रिय करता है जिसे हम अनुभव भी कह सकते हैं।
मुझे विश्वास है, अंतर्मन की लय को सुनना और उसपर समसामयिक कला की रचना करना कलाकारों की प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक है और शायद यही लय और विचार कुछ कलाकारों के लिए एक सिर्फ रचना है जबकि इस बिषय से जुड़े अन्य व्यक्तियों के लिए कभी ये आश्चर्य के रूप में भी हो सकता है। एक आम आदमी जो कि आज सिर्फ अपने अस्तित्व की लड़ाई और जीवन के संघर्ष से थककर कुछ पल कला को देखने तो आता है लेकिन वो कला को देखने की बजाय कला के साथ सार्वजानिक मुठभेड़ करता है क्योंकि कला और संस्कृति आज हमारे समाज की जरूरत होने के स्थान पर शाब्दिक फैशन की बीमारी से ज्यादा ग्रस्त हैं। वे लोग जो कि किसी क्षेत्र विशेष का प्रतिनिधित्व करते हैं या जहां अपने अनुभव साझा करने के लिए अंतर्मन की लय के विरुद्ध किसी भी प्लेटफार्म पर एक साथ आ सकते हैं आज भी दुनिया को वही घिसे-पिटे तरीकों से देखते हैं क्योंकि वो अंतर्मन की लय को जीवन से तालबद्ध नहीं कर पाते हैं। यहां महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हम अंतर्मन की लय और अपने निजी अनुभव में कितनी ईमानदारी से कितने तालबद्ध हैं जिसे हम साझा करने की बजाय दिशा निर्देशित करने की कोशिश करते हैं जबकि हमें यह मंथन करना चाहिये कि अनुभव साझा करने के लिए हम अपने को कितना उपयुक्त मानते हैं।
आज के व्यावसायिक मूल्यों में भी सिर्फ नजरिया बदलने की जरुरत है क्योंकि आज भी अंतर्मन में कला की लय एक अनुभूति, अंतज्र्ञान, अनिश्चितता, रचनात्मकता संजोकर रखने और नए विचारों के लिए लगातार खोज करने के लिए हमें प्रोत्साहित करती है कि हम कला की दुनिया को बदलने के लिए दुनिया के साथ संलग्न रहकर भी अंतर्मन की लय को तालबद्ध कर एक नयी धारा प्रवाहित कर सकते हैं।
                                                                                                                               -शैलेंद्र भट्ट

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

कल 4 अक्टूबर को जोधपुर मनाएगा साफा दिवस

कल 4 अक्टूबर को जोधपुर मनाएगा साफा दिवस
मूमल नेटवर्क, जोधपुर। राजस्थान टूरिज्म एवं जिला प्रशासन आयोजित दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल के अवसर पर साफा दिवस का आयोजन किया गया है। फेस्टिवल के पहले दिन 4 अक्टूबर को आयोजित हैरीटेज वॉक में कलाकार साफों को पहनकर वॉक करेंगे। यह वॉक मेहरानगढ़ से आरम्भ होकर उम्मेद स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी।
वॉक में शामिल कलाकार 4 अक्टूबर की सुबह आठ बजे होने जा रही साफा पेंटिंग में भाग लेंगे। साफा पेंटिंग व हैरीटेज वॉक में सम्मिलित हुए कलाकारों को राजस्थान टूरिज्म एवं जिला प्रशासन द्वारा सर्टीफिेट से सम्मानित किया जाएगा।
फेस्टिवल में चित्रकारों को मारवाड़ संस्कृति पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शित व सेल करने का भी अवसर दिया गया है। साफा पेंटिंग में भाग लेने के लिए कलाकारों को कला सामग्री व साफा स्वयं लाना होगा।

महावीर भारती मूर्तिकार हुए ह्यूमन अचीवर अवार्ड 2017 से सम्मानित

महावीर भारती मूर्तिकार हुए 
ह्यूमन अचीवर अवार्ड 2017 से सम्मानित
मूमल नेटवर्क, जयपुर। मूर्तिकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए राजस्थान के मूर्तिकार महावीर भारती को ह्यूमन अचीवर अवॉर्ड प्रदान किया गया है। ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और सर्व सेवा कार्य समिति की ओर से गांधी जयंती के पूर्व दिवस एक अक्टूबर को दिल्ली प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि  दिल्ली की एसीपी मीना नायडू थी। विशिष्ट अतिथी के रूप में विश्व सुंदरी 2015 रूबी यादव उपस्थित थी। 
शुरवीरों की मूर्तियों को बनाने के लिए अपनी विशेष पहचान बना चुके महावीर भारती की तैयार की गई महाराणा प्रताप की मूर्ति उदयपुर शहर के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों में शामिल है। महावीर भारती को यह अवॉर्ड ह्यूमन राइट ऑफ कौंसिल ऑफ इंडिया और सर्व सेवा कार्य समिति की ओर से दिया गया। यह अवॉर्ड अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालों को दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि महावीर भारती को मूर्तिकला के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने पर पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। भारती को अब तक जिन सम्मान से नवाजा गया है उनमें प्रमुख 'वीर दुर्गादास अवार्ड'-जोधपुर-2013, 'अभिनव सम्मान'-जयपुर-2014, 'ग्लोबल डायमण्ड अवार्ड'-करनाल (हरियाणा) 2016, 'विवेकानंद गौरव सम्मान'-जयपुर-2017 और 'ग्रेट अचीवर अवार्ड'-करनाल (हरियाणा) 2017 प्रमुख है।
इसके साथ ही महावीर जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, आनन्दी बेन पटेल,ओम प्रकाश चौटाला आदि बडी राजनीतिक हस्तियों से भी सम्मानित हो चुके हैं।

सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

टोंक में नेशनल आर्ट फेस्टिवल 27 से


टोंक में नेशनल आर्ट फेस्टिवल 27 से
मूमल नेटवर्क, जयपुर। टोकं में प्रति वर्ष होने वाला नेशनल आर्ट फेस्टिवल 27 अक्टूबर से आयोजित होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में भारत के प्रत्येक राज्य से कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है। आयोजन के संयोजक हनुमान सिंह खरेडा ने जानकारी दी कि,  फेस्टिवल में श्रेष्ठ पेंटिंग व मूर्तिशिल्प पर तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाऐंगे। इन श्रेणियों को विद्यालय स्तर, स्नातक स्तर तथा स्नातकोत्तर एवं स्वतन्त्र आर्टिस्ट श्रेणी में विभाजित किया गया। श्रेष्ठ कृति को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 1100 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना होगा। फेस्टिवल के दौरान भोजन व आवास व्यवस्था के साथ रंग व कैनवास की व्यवस्था आयोजकों की जिम्मेदारी होगी।



रविवार, 1 अक्टूबर 2017

आज शाम होगा अनोखी संगीत समारोह

आज शाम होगा अनोखी संगीत समारोह
इंटरनेशनल डे फॉर एलडर्स पर हो रहा है आयोजन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। देवानजानी संगीत विद्यालय आज शाम साढे छ: बजे एक अनोखी संगीत समारोह  का आयोजन कर रहा है। यह समारोह इंटरनेशनल डे फॉर एलडर्स  का जश्र मनाने के लिये आयोजित किया गयया है। जवाहर कला केंद्र के रंगायन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरय्या, नूरजहां, गीता दत्त, हेमंत कुमार, तलत महमूद, महेंद्र कपूर आदि वरिष्ठ गायकों के द्वारा गाये  गए गीतों को स्वर दिया जाएगा।
इन गीतों को अपनी मधुर आवाज से सजाएंगे शहर के कुछ वरिष्ठ नागरिक। शौंकिया गाने वाले इन कलाकारों की आयु 60 से 80 बरस तक की है। अपने जीवन उत्साह को गीतों के माध्यम से जीवित रखने का सराहनीय प्रयास करने वाले गायकों में नीरज शर्मा, सुमन नगर, गजेंद्र निगम, सरिता द्विवेदी, डॉ. बंदना चक्रवर्ती, रश्मी शर्मा, मुक्ता सिंघवी जैसे कई नाम शामिल हैं।
सभी कला रसिक इस कार्यक्रम में आमन्त्रित हैं।