गुरुवार, 21 सितंबर 2017

सेन फ्रांसिस्को में सजेंगी महावीर स्वामी की कृतियां

सेन फ्रांसिस्को में सजेंगी महावीर स्वामी की कृतियां
कृतियों की बारीकी के गुण सिखाएंगे कार्यशाला में
मूमल नेटवर्क, बीकानेर। मुगल व राजस्थानी शैली के सशक्त हस्ताक्षर महावीर स्वामी की कृतियों का प्रदर्शन सैन फ्रांसिस्को में लगने वाली एकल प्रदर्शनी 'मोहरी' में 4 से 22 अक्टूबर तक होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यशालाओं में महावीर जर कला प्रेमियों को अपनी कृतियों की बारीकी से अवगत कराएंगे।
7 से 10 अक्टूबर तक कार्यशाला 'आस्था गणेश' का आयोजन किया जाएगा। 12 से 14 अक्टूबर तक ्रस्क्च्रज्ह्य की 23वीं वार्षिक मीटिंग व कान्फ्रेंस का आयोजन होगा। और कार्यक्रम की समाप्ति पर 20 व 21 अक्टूबर को कार्यशाला 'मुगल बोटेनिकल आर्ट वर्कशॉप' में कला रसिक मुगल शैली का अन्दाज सीखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: