सोमवार, 31 जुलाई 2017
जयपुर के आर्ट फेस्टिवल 14 बड़े नामों के साथ 40 नवांकुर भी
जयपुर के आर्ट फेस्टिवल 14 बड़े नामों के साथ 40 नवांकुर भी
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी परिसर में चल रहे तीन दिवसीय जयपुर विजुअल आर्ट फेस्टिवल का समापन चित्र प्रदर्शनी के साथ हुआ। फेस्टिवल के दौरान वर्कशॉप में बनाई गई कृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कल शाम 5 बजे जवाहर कला केन्द्र की चतुर्दिक कला दीर्घा में किया गया। सीडलिंग अंतर्राष्ट्रीय अकादमी की प्राचार्य ज्योति मेल्होत्रा एवं उप प्राचार्या विनीता वोहरा के साथ फेस्टिवल के निर्देशक प्रोफेसर चिन्मय मेहता ने द्धीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्सव का हिस्सा बने देश के विभिन्न प्रांतो से आये 8 समसामयिक तथा 6 पारम्परिक चित्रकारो को सम्मानित किया गया।वरिष्ठ चित्रकारों की कृतियों के साथ उत्सव में भाग लेने वाले 40 स्कूली छात्रों के चित्रों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया।प्रदर्शित चित्रों में से जहां एक ओर गोंड चित्रकार छोटी बाई तथा महाराष्ट्र के वरली चित्र शैली के अनिल वांगडने के साथ अन्य लोक शैली के चित्रों ने लुभाया वहीं समसामयिक चित्रकारी में नागपुर के विजय बिस्वाल, मुंबई के जॉन डोग्लॉस ,जबलपुर के ब्रिज मोहन आर्य, मेहसाणा की सुनीता डिंडा एवं शार्दुल कदम के चित्रों ने दर्शको को खासा आकर्षित किया। उल्लेखनीय है कि इस उत्सव का आयोजन जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी एवं सीडलिंग अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में रचा गया था।
लेबल:
Art,
Art Exhibition,
Artist,
jaipur visual art festival,
Moomal
सदस्यता लें
संदेश (Atom)