आज अन्तिम दिन है विजुअल आर्ट राइटिंग पर नेशनल कॉन्क्लेव का
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली। विजुअल आर्ट राइटिंग को बढ़ावा देने के लिए ललित कला एकेडमी की ओर से आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्क्लेव का आज दूसरा व अन्तिम दिन है। इसकी शुरुआत कल 29 जुलाई को मंडी हाउस स्थित रवींद्र भवन के ऑडिटोरियम में की गई। देशभर से आए हिंदी, बंगाली, असमिया, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ लैंग्वेज के 50 राइटर इसमें शामिल हुए। कॉन्क्लेव उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट मशहूर आर्ट हिस्टोरियन प्रो. रतन पारिमू थेे। अध्यक्षता ललित कला एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर सीएस कृष्णा शेट्टी ने की।कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर कृष्णा शेट्टी ने बताया कि पहली बार अलग-अलग भाषाओं के विजुअल आर्ट राइटर एक मंच पर इक_े हुए हैें। विजुअल आर्ट का दायरा काफी बड़ा है, लेकिन ललित कला के ज़्यादातर स्टूडेंट सिर्फ केवल पेंटिंग और ग्राफि़क्स आर्ट की ही जानकारी रखते हैं और उसमें ही आगे बढऩा पसंद करते हैं। आज भी आर्ट राइटिंग का दायरा सीमित है। इसकी एक वजह आर्ट राइटर्स की कमी और इसे बढ़ावा नहीं मिल पाना भी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें