रविवार, 2 सितंबर 2012

कलाकारों को मिला पुरस्कार

अकादमी की बुकलेट पर नेमाराम की कृति कंट्रोल ऑफ़ नेचर 
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केंद्र की चतुर्दिक आर्ट गैलरी में बुधवार 29 अगस्त की शाम राजस्थान ललित कला अकादमी की 53 वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी आरम्भ हुई। इसमें प्रदेश के 81 युवा कलाकारों की 90 कलाकृतियों की प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी में रंगों और रूपाकारों के खूबसूरत संयोजन से सजी पेंटिंग्स के अलावा मूर्तिशिल्प भी था। अकादमी ने इस प्रदर्शनी के लिए एक सौ अस्सी कलाकारों की पांच सौ चालीस कृतियों का पंजीकरण किया। उसके बाद प्रतिभा दाकोजी, डॉ. एम.के. शर्मा सुमहेंद्र और दत्तात्रेय आप्टे की ज्यूरी ने इसमें से 84 चित्रों और 8 मूर्तिशिल्पों को प्रदर्शनी के लिए तथा दस कलाकारों की कृतियों को अकादमी के बीस-बीस हजार रुपए के स्टेट अवॉर्ड के लिए चुना।
उद्घाटन के मौके पर अवार्डी कलाकारों को राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति बी.एल. शर्मा, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर के कुलपति रूप सिंह बारेठ, अकादमी के चेयरमैन डॉ. भवानी शंकर शर्मा, चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय और राधा बल्लभ गौतम ने पुरस्कृत किया।

इनको मिला पुरस्कार :

राकेश सिंह कोटा, कमल कुमार वर्मा सांभरलेक, गोपाल शर्मा जयपुर, तरुण जोशी डूंगरपुर, मनोज टेलर वनस्थली, द्वारका प्रसाद चौधरी जयपुर, नवीन सिंह जयपुर, नेमा राम सुमेरपुर,रतन सिंह जयपुर और पवन कुमार शर्मा जयपुर।

इनकी कृतियां हुई प्रदर्शित:

जयपुर से
अजीत कुमार, अदिति अग्रवाल, किशन मीणा, खुशनारायण जांगिड़, गोपाल शर्मा, गौरीशंकर जांगिड़, जितेन्द्र सैनी, द्वारका प्रसाद चौधरी, नवीन सिंह, निधि पालीवाल, निष्ठा जैन, नीतू जांगिड़, नीलू कनवरिया, पवन कुमार शर्मा, प्रतिभा यादव, प्रहलाद जांगिड़, प्रिया शर्मा, प्रेमपालसिंह तंवर, प्रेरणा खण्डेलवाल, ब्रिजेश अग्रवाल, डॉ. मगिा भारतीय, मनीषा कंवर राठौड़, डॉ. मोनिका चौधरी, मोनिका टेलर, डॉ. मोहम्मद सलीम, डॉ. रीटा प्रताप, लोकेन्द्र सिंह, लोकेश कुमावत, विनय त्रिवेदी, विनोद भारद्वाज, विष्एाु कुमार सैनी, शिखा राजौरिया, शीतल चितलांगिया, श्याम गोठवाल, रूवेत गोयल, संगीता राज, दीपिका शर्मा, रतन सिंहऔर रेणु बाला।
सांभरलेक से
कमल कुमार वर्मा और किशनलाल खटीक।
कोटा से
कमल बक्षी, कृष्णा महावर पंचाल और डॉ. राकेश सिंह।
वनस्थली से
डॉ. किरन सरना, मनोज टेलर इन्दू सिंह।
भीलवाड़ा से
कैलाश चन्द्र पालिया, गोपाल आचार्य, जयराजसिंह चौहान, ज्योति पारीक, नन्दकिशोर शर्मा, भावना सोनी, सौरभ भट्ट, हितहरिदास वैष्णव और लोकेश जोशी।
उदयपुर से
चिमन डांगी, नीलम शर्मा, डॉ. भावना श्रीमाली, रमा कुमावत, राजेश कुमार, वीरांगना सोनी,डॉ. शंकर शर्मा, श्याम गोठवाल, सुनील निमावत और सुरेन्द्र सिंह चूण्डावत।
डूंगरपुर से
तरूण जोशी, घर्मेन्द्र भट्ट और भरतलाल।
जोधपुर से
नम्रता स्वर्णकार, नीरज पटेल और प्रदीप्ता किशोर दास।
बांसवाड़ा से
परमेश्वर गोस्वामी और मनीष कुमार भट्ट।
अजमेर से
डॉ. बी.सी. गहलोत, योगेश वर्मा, कपिल खन्ना और निरंजन कुमार।
चितौडग़ढ़ से
मुकेश कुमार शर्मा।
दौसा से
रामप्रसाद सैनी और संजय कुमार मीणा।
बींदासर से
शिवकुमासर सोनी।
राजसमंद से 
हतेन्द्र सिंह भाटी।
सुमेरपुर से
नेमाराम।

कोई टिप्पणी नहीं: