गुरुवार, 30 अक्तूबर 2014

Jaipur Art Summit; Seminar

जयपुर आर्ट समिट 2014; सेमीनार विवरण
जयपुर आर्ट समिट में इस बार सेमीनार के लिए दो दिन रखे गए हैं। यह 15 व 16 नवम्बर हैं। सेमीनार में प्रतिदिन दो सत्र होंगे। पहला सत्र प्रात: 11 बजे शुरू होगा जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन दूसरा सत्र दोपहर बाद 2.30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। इस बीच आमंत्रित वक्ताओं के संबोधन और खुली चर्चा होगी। दो दिनों में होने वाले कुल चार सत्रों में केवल पहले दिन के दूसरे सत्र में हिन्दी में पत्र पढ़े जाएंगे। शेष सभी सत्र अंग्रेजी में होंगे।
15 नवम्बर 2014 शनिवार को सेमीनार के पहले दिन प्रथम सत्र में डा. सरयु वी. दोषी वक्ता होंगे। वे 'बॉम्बे स्कूल एंड इट्स इफेक्ट ऑन द आर्ट ऑफ द पीरियडÓ विषय पर अपना पेपर पढ़ेंगे। दूसरे पेपर के वक्ता जॉनी एम.एल. होंगे। वे 'डायनामिक्स ऑफ मार्केट फोर्सेस एंड चेंज सिनीरियो ऑफ कन्टेम्पररी आर्टÓ विषय पर अपना पेपर पढ़ेंगे।
दूसरे सत्र की शुरूआत शिव प्रसाद जोशी के पत्र से होगी। इनके पत्र का विषय 'समसामयिक कला सृजन का मनोविज्ञान तथा सम्प्रेषणÓ होगा। दूसरे पत्र के वक्ता डा. एम.के. भट्ट होंगे। वे 'समसामयिक कला में व्यवसायिक संगठनों का योगÓ विषय पर अपना पत्र पढ़ेंगे।
16 नवम्बर 2014 रविवार को सेमीनार के दूसरे दिन प्रथम सत्र में प्रो. दीपक कन्नाल वक्ता होंगे। वे 'प्रोस्पेक्ट्स ऑफ न्यू मीडिया इन कन्टेम्पररी टे्रंड ऑफ आर्ट्सÓ विषय पर अपना पेपर पढ़ेंगे। दूसरे पेपर के वक्ता प्रो. सुरेश जयराम होंगे। वे 'कन्टेम्पररी इंडियन आर्ट, वॉट इज न्यूÓ विषय पर अपना पेपर पढ़ेंगे।
दूसरे सत्र की शुरूआत चामिंडा गामगे के पेपर से होगी। इनके पेपर का विषय 'कन्टेम्पररी आर्ट सिनीरियो इन श्रीलंकाÓ होगा। दूसरे पेपर के वक्ता सुबोध केरकर होंगे। वे 'माय एक्सपेरिमेंट विद आर्टÓ विषय पर अपना पेपर पढ़ेंगे।
रजिस्ट्रेशन
आयोजकों की ओर से सेमीनार के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके लिए जयपुर के जवाहर कला केंद्र और होटल क्लार्स आमेर में काउंटर प्रस्तावित हैं। इस साल सेमीनार के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपए रखी गई है। सेमीनार के प्रतिभागियों के लिए दोनों दिन लंच की व्यवस्था होगी और सेमीनार में पढ़े जाने वाले पेपर्स की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के संबंध में अधिक जानकारी और सहयोग के लिए 'मूमलÓ हमेशा की तरह तैयार है।
सम्पर्क सूत्र:
ई-मेल moomalnews@gmail.com
फोन 9928487677, 9460789743
Whatsaap also at 9928487677 

कोई टिप्पणी नहीं: