रविवार, 6 जून 2010

आय-हाय... अलग गिनो ना !

नगणना हो रही है। सुना है, सबको गिना जाएगा। हमें तो बस यही हांसिल होना है कि हमें कोई यह नहीं कह सकेगा... कि तुम्हें गिनता ही कौन है?

वैसे हमें कोई असामाजिक शौक नहीं है, लेकिन हमारे ही समाज के वयोवृद्ध खुंशवंत सिंह जी की तरह हमारे भी कुछ किन्नर मित्र हैं। उनका कहना है कि सेन भाई, इस बार सरकार हमें अलग से नहीं गिन सकती क्या? यहां बात केवल शारीरिक रूप से किन्नर की हो रही है। समाज में मर्दानगी जताने वाले शिखंडिय़ों की नहीं, उन्हें अलग से गिना गया तो अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं।


पिछली बार तो किन्नर मित्रों को गिनने के बाद यह पूछा गया था कि भई, नाम कहां शामिल करें? जिसने जहां चाहा लिखा दिया। सो कुछ किन्नर पुरुष हो गए और कुछ स्त्री। कुल मिलाकर किन्नर कोई नहीं रहा। अब तो कम से कम हमें अलग से गिनों। जब कुदरत ने ही हमें अलग से गिना है तो ये सरकार क्यों नहीं गिन सकती?जनगणना के पैमाने को खुले आम चुनौती देने वाले हमारे ये मित्र कहते हैं कि इनकी तादाद भी कोई कम नहीं है। कुल आबादी में एक फीसदी से ज्यादा हैं, अर्थात भारत में ही 1।6 करोड़ लोग ना पुरुष हैं ना स्त्री। जब यही इतने हैं तो हमारे सामाजिक शिखंड़ी कितने होंगे? सब जानते हैं, क्योंकि सभी शिखंड़ी हमारे इर्दगिर्द ही तो हैं।

अब जयपुर के जलमहल की महाभारत में ही देखिए, दोनों सेनाओं के बीच एक से बढ़कर एक, क्या नजर नहीं आ रहे? चलिए जलमहल को छोडि़ए, आमेर आ जाईए, यहां तो दीख ही रहे होंगे। जो कल तक हवेलियों के हक पर निजी लोगों के नाम की तालियां पीट रहे थे, अब ललित मोदी के सितारे गर्दिश में देख कर हवेलियों के सरकारी होने की तालियां पीटने लगे हैं। अब नाम भी बताना होगा क्या? हाय अल्ला, आखिर कब समझेंगे आप?

ललित मोदी से ध्यान आया, आई.पी।एल। की महाभारत के शिखंड़ी तो आप से छिपे नहीं है ना? अब गिरे-पड़े पर लात मारने को सभी तीसमार खां उतारू रहते हैं। चारा खाकर लाल हुए राबड़ी पति के लायक क्रिकेटर पुत्र को किसी टीम में नहीं लिया गया, सो उन्होंने भी लात मारी। मंहगाई के बाद जब किसी नए मुद्दे की तलाश में जुटी भाजपा ने भी टांगे चलाई, पर राजस्थान में महारानी सा की टीम के मैनेजर रहे मोदी के खिलाफ यहां बोलने वालों के गले अभी बैठे हुए लगते हैं। अब आमेर में ठंड़ी मलाई खाकर दिल्ली में आईपीएल की गरम हवा में निकल आए तो गला कैसे खुलेगा?

कुल मिलाकर तीस साल नौकरी करने के बाद भी हम तो बी।पी।एल। ही रहे, जब कि लोग तीन साल में देखते-देखते आई।पी।एल। हो गए। अब मेडिकल काउंसिल के आकाओं के आगे आईपीएल भी शर्मसार है। पूरे आईपीएल की कमाई इतनी नहीं जितनी एक केतन देसाई की हो सकती है। अब ढाई हजार करोड़ रुपए या डेढ़ टन सोना कितना होता है, इसकी कल्पना करने की भी तो कुवत होनी चाहिए। हम बीपीएल में वो कहां? आप तो एपीएल होंगे, तो आप कल्पना करके देखों। कैसा लगा?

अब कल्पना करते हुए बाबा रामदेव मत हो जाईए। कभी राजनेताओं का आसन अपने चरणों के पास पाकर पुलकित होते, तो कभी खुद राजनीति में आने की कल्पना करते और नेताओं के पदचिन्हों पर चलते बाबा कब कपालभाटी हो गए, शायद खुद उन्हें भी पता नहीं चला। नेताओं की तरह दूर की कौड़ी सा एक चांदी का वर्क लेकर आए। कहने लगे, उसे मृत पशुओं की आंत और चमड़े के बीच रखकर कूटा जाता है, इसलिए वर्क का सेवन मांसाहार समान है।

सब जानते हैं, मुस्लिम समुदाय का ही एक हिस्सा वर्क बनाने के काम मे जुटा है। अब वर्क कोई आज इस तरीके से बनने लगा है क्या? सदियों से ऐसे ही बनता और सेवन किया जाता रहा है। अब जनता चाहे जितनी भी भोली हो, लेकिन इतनी भी नहीं कि वह वर्क के पीछे वर्क कर रहे दिमांग की उपज नहीं भांप सके।

खैर..... इस नॉनसेंसी मसले पर मारामारी करना अपनी समस्या नहीं है, हलवाई और पान वाले की उतनी नहीं है। यह समस्या तो रामजी और उनके परम भक्त बजरंगबली की ज्यादा है, जब वर्क नहीं होगा तो हर मंगलवार और शनिवार को बाबा का चोला कैसे चढेगा? ये तो राम जानें....या बाबा रामदेव ....

टेक केयर फॉर वर्क, बाय -सेन



शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

'प्रदर्शन में महावीर प्रसाद शर्मा

'प्रदर्शना' पक्ष के मानद संपादक के रूप में इस ब्लॉग से जुड़े श्री महावीर प्रसाद शर्मा का जन्म 26 जनवरी 1967 के दिन जालंधर में हुआ। मूलत: कश्मीर निवासी महावीर जी के पिता स्व। श्री नारायण कुमार शर्मा चूंकि उच्चपदस्थ शासकीय सेवाओं में थे, अत: आरम्भिक शिक्षा विभिन्न शहरों में हुई।

सन् 1974 में माता श्रीमती उर्मिला शर्मा ने जयपुर में कारपेट निर्माण का कारोबार शुरू किया। महावीर को उन्हीं दिनों शहर के सबसे प्रतिष्ठित सेन्ट जेवीयरर्स स्कूल के छात्र होने का गौरव मिला। माता के व्यवसाय के प्रति रूझान हुआ। शिक्षा के साथ-साथ वह मां के कारोबार में भी सहयोग करते रहे।बास्केट बॉल खिलाड़ी महावीर को टीम कोच के रूप में सन् 1986 में अमेरिका जाने का मौका मिला। वहां उन्होंने कारपेट आयात की संभावनाएं टटोली। 1987 में उनको फिर बॉस्केट बॉल कोच के रूप में अमेरिका जाना हुआ तब वहां के एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मिल उन्होंने भारत से कारपेट और ज्यूलरी आयात शुरू किया और 1994 तक वहीं न्यूर्याक व बोस्टन में रहे। 1994 में वह वापस जयपुर आए और मां द्वारा स्थापित कारोबार को कारपेट निर्यात व्यवसाय के रूप में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया।

सन् 2002 में जीवन साथी के रूप में दीपिका को पाने के बाद इनका जीवन पूर्ण रूपेण प्रकाशित हो उठा।पढऩे व दुनिया को देखने, समझने व विभिन्न व्यक्तियों के प्रस्तुत व्यवहार का अध्ययन करने में रूचि रखने वाले महावीर शर्मा की गिनती परफोरमिंग आर्ट के प्रमुख जानकारों में की जाती है। इसी के चलते मानवता की सेवा करने का उद्देश्य लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। आज वह अपने व्यवसाय के साथ-साथ जयपुर विरासत फाउण्डेशन, कैन, रवीन्द्र मंच कमेटी, त्रिमूर्ति, जे जे एस, जस और फोरेक्स सहित कई संगठनों के शीर्ष व महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

तमाम व्यस्तताओं के बावजूद महावीर शर्मा ने 'मूमल' के प्रदर्शन कला पक्ष 'प्रदर्शना' की देखरेख के लिए अलग से समय सुरक्षित किया है। प्रदर्शन कला के क्षेत्र में आने वाले युवा साथियों के लिए उनका संदेश है कि ''कला में कामर्शिगल एंगल से कोई कम्प्रोमाइज न करें। जमाने के साथ कला को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के बजाय उसके मूल स्वरूप को बरकरार रखें। आप मंच पर मूल कला की कद्र करेंगे तो कला समाज में आपकी कद्र कराएगी।"

सोमवार, 19 अप्रैल 2010

अब्दुला दीवाना


फ्रॉम नॉनसेंस डेस्क

पिछले दिनों पाठकों से 'मूमल' का गेटअप सुधारने के लिए चाहे गए सुझावों में आपने जो सक्रीयता दिखाई, उसी का नतीजा है कि आपके इस सेन की डेक्स पर नॉनसेंस सरीखा कॉलम लिखने का काम फिर से आ पड़ा। अब कला संस्कृति जैसे गंभीर विषय के इस प्रकाशन में आपको यह भी रुचता है, तो यह आपकी समस्या है।

खैर.....अभी तो 'मूमल' के प्रवेश की धूमधाम में अपन अब्दुला से दीवाने हो रहे हैं। क्यों नहीं हो सकते भई? जब सानिया की सादी में सारा देश अब्दुल्ला हो सकता है, तो हम चीज ही क्या हैं? अब ये बात तो आप पर भी साफ हो गई होगी कि तलाक पाना भी शादी का सुख हंासिल करने से ज्यादा अहम हो सकता है। नहीं मानों तो आयशा आपा से पूछ लो। कुल पांच सौ रुपए की मेहर के पीछे हिन्दुस्तान पाकिस्तान एक कर दिया। भई हम तो पांच सौ ही जानते हैं, अब आपने पन्द्रह करोड़ जाना है तो यह फिर आपकी समस्या है।

अब समस्या तो ये भी है कि ये जयपुर के जलमहल की समस्या क्या है? किसी तूती सी आवाज ने मुद्दा उठाया और अखबारों ने उसे ताड़ सा बना कर एम्पलीफाईड कर दिया। विरासत बचाने के शोर से उठा ध्वनि प्रदुषण कम करने के लिए प्रभावित पक्ष ने अखबारों में विज्ञापनों की आहुति डाली तो कुछ दिन शोर कम हुआ। अब अखबार में विज्ञापन तो इंसानी पेट जैसा है, रोज फुल भरो पर अगले दिन फिर ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सभी चाहिए, सो जलमहल की खबर तो आपको फिर-फिर पढऩी ही है। लेकिन, अगला प्रभावित भी तो इस बिजनेस में पूरी तैयारी से उतरा है। अब की बार उसने व्यापारियों के शिष्ट मंडल को जलमहल का विकास दिखाने के लिए न्यौता, न्यौते हुओं ने वहां जाकर विकास का जायका लिया और सराहा। अब हाथी के पांव में सबका पांव, सो अभी व्यापारिक अखबारगन को विज्ञापन नहीं देने पड़ रहे।

उधर जयपुर के आमेर में हाथी के पांव विदेशी पावणों के लिए समस्या होते जा रहे हैं। अब इनके लिए तो हाथी पर बैठे बिना आमेर तो क्या, जयपुर ट्यूर भी सार्थक नहीं माना जा सकता। ले-देकर आफत होती है, ट्यूर आयोजक और गाईड की। कहते हैं 'सेनजी, आमेर का हाल तो आपके नॉनसेंस से भी ज्यादा खराब है। हाथी, वक्त और फेरे तो गिनती के और सवार अनगिनत। अब हम जानें या ना जानें पर परदेसी पावणें बेहतर जानते है कि जिन्हें जो करनी-करानी हो जल्दी कर लो, क्यों कि ना, अब हाथियों के पांव भारी नहीं हो रहे। कुल मिलाकर आमेर में हाथी की सवारी का वक्त बुरा आ गया है।

जबकि अपने नाम के पहले फेवीकोल के जोड़ सा कुमारी लगाने वाली शैलजा बाईसा का कहना है कि 'पर्यटन व्यवसाय का बुरा वक्त अब गुजरा है।' ट्रेवल बाजार में आई कुमारी जी को कोई यह बताने वाला नहीं मिला कि वास्तव में यहां हाल काफी गया गुजरा है। उन्हें इस बात का तब भी अंदाजा नहीं लगा, जब हमारी काक सा ने उन्हें साफ बताया कि रूरल ट्यूरिस्म के लिए अभी हम गांवों की पहचान ही कर रहे हैं। प्रदेश की शाही ट्रेनों के गए गुजरे हाल की बात भी यहां गटक ली गई। देश में ट्यूरिस्ट इंडस्ट्री की ग्रोथ के आंकड़ों में गुम हुई प्रदेश के पर्यटन की समस्या तो यहां के ऑपरेटर्स की है, मिनिस्टर्स की तो नहीं। अब नॉनसेंसी चलेगी, तो कहने-सुनने और समझने की बातां भी चलेगी ही। अब सारी तो एक साथ हो भी नी सके, सो अभी फिलहाल यहीं इति,

........टेक केयर फॉर ट्यूरिस्म,

बाय...... -सेन

सोमवार, 12 अप्रैल 2010

मूमल के शक्ति स्तम्भ

कहते है ठोस जानकारियां आपको प्रमाणिक बनाती है तथा संगठन में शक्ति निहित होती हैे। अब 'मूमलÓ परिवार में भी अपने-अपने क्षेत्र की गहरी, ठोस व प्रमाणिक जानकारी रखने वाली शख्सियतें जुड़ी हंै। जिनके संरक्षण में सम्बन्धित क्षेत्र के ब्लाग्स का प्रकाशन किया जाएगा। मूमल के साथ अब वरिष्ठ पत्रकार श्री राहुल सेन के अलावा शिल्पी के लिए श्री दिलीप बैद, गलियारा में पेंटिग व स्क्लपचर्स के लिए डॉ। अनुपम भटनागर, यात्रा में पर्यटन के लिए श्री बहादुर सिंह राजावत और मंचीय प्रदर्शन के लिए श्री महावीर प्रसाद शर्मा जैसे अनुभवी व्यक्तित्व शक्ति स्तम्भ के रूप में रहेंगे। संबधित ब्लाग्स पर मूमल के इन्ही शक्ति स्तम्भों का संक्षिप्त परिचय दिया गया है, जिनके नेतृत्व में मूमल के पाठक अब क्षेत्र विशेष की प्रमाणिक व रोचक जानकारियों से लाभान्वित हो सकेंगे। इनसे जुड़े ब्लाग्स पर जाने के लिए मेरी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

यहां प्रस्तुत है समन्वयक संपादक के रूप में श्री राहुल सेन का परिचय


पश्चिम बंगाल से राजस्थान आए सेन वंश के बंगाली परिवार में 30 अगस्त 1957 में जन्में श्री राहुल सेन की पैदाईश कोटा में हुई और परवरिश जयपुर में। कॉलेज शिक्षा पूरी करने के बाद पत्रकारिता का क्षेत्र चुना और राजस्थान पत्रिका से केरियर शुरू किया। प्रतिष्ठित रुद्र परिवार की कन्या साधना का सामिप्य पाने के बाद 17 नवम्बर 1979 में इनसे परिणय सूत्र में बंधे। राजस्थान पत्रिका में 15 साल कार्य के दौरान विभिन्न नगरों में रिर्पोटिंग और 'आओ गांव चलेंÓ कॉलम लिखते हुए राजस्थान के इतने गांव देख डाले की अब खुद भी उनकी गिनती नहीं कर पाते। यही कारण है कि राजस्थान का प्रत्येक पक्ष राहुल जी की रक्त शिराओं में रचा-बसा है।

मानवीय संवेदनाओं की चरम पीड़ा तक पहुंच कर व्यंग कर लेना और व्यंग के बीच कड़वे-मीठे सच सा आईना दिखा देना, इनके लेखन को औरों से अलग पहचान देता है। विभिन्न पुरस्कारों और अलंकरणों से सम्मानित राहुल जी ने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित सम्मान 'कड़वा-मीठा सचÓ पुरस्कार से तीन बार सम्मानित होने के बाद खुद को पुरस्कारों की होड़ से अलग कर लिया। प्रसिद्ध माणक अलंकरण का प्रस्ताव केवल इसलिए स्वीकार नहीं किया, क्योंकि इसके लिए आवेदन करना होता है।

इसके बाद दैनिक भास्कर में चीफ रिर्पोटर और ब्यूरो चीफ के रूप में विभिन्न एडीशनों में 10 साल से अधिक समय तक कार्य किया। समाज के श्रेष्ठ और उच्च पदस्थ वर्ग की क्रीमी लेयर के साथ उठते-बैठते केरीयर के पीक में अचानक पैसे, पद और प्रतिष्ठा से मोह भंग हुआ। एक दिन सब छोड़-छाड़ कर मानसिक विमंदित बच्चों और उनके अभिभावकों की मदद में जुट गए। अपने स्तर पर इनके लिए नि:शक्तों को समर्पित एक पाक्षिक समाचार पत्र 'शुभदाÓ का प्रकाशन भी शुरू किया। इन्हीं दिनों 'मूमलÓ के सम्पर्क में आए और इसका संपादन कार्य भी संभाला, वर्तमान में भी इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

राहुल जी मूमल की विकास यात्रा के सबसे निकटतम सहयोगी और साक्षी हैं।श्रद्धेय कर्पूर चन्द 'कुलिशÓ द्वारा समय-समय पर दी गई सीख के मुताबिक जीवन में सफलता के सूत्र के रूप में राहुल जी का मानना है कि आप अपना मुंह धोने का उपक्रम करें, हाथ तो स्वत: ही धुल जाएंगें।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

मिनिएचर फड के लिए प्रदीप मुखर्जी को शिल्पगुरू एवार्ड

मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान की फड पेंटिंग में मिलिएचर के प्रयोग करने वाले वरिष्ठ चित्रकार प्रदीप मुखर्जी को भारत सरकार की ओर 'शिल्पगुरूÓ एवाड दिए जाने की घोषणा के बाद अब इस क्षेत्र में करीब आधा दर्जन राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार सामने आएंगें।
सन् 1985 में मास्टर क्राफ्ट पर्सन का राष्ट्रीय सम्मान पा चुके मुखर्जी को शिल्पगुरू एवार्ड के लिए सरकार 6 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी। इस धन से उन्हें अपने कम से कम पांच शिष्यों को इस कला में पारंगत करना होगा।मूमल से एक भेंट में मुखर्जी ने बताया कि फड शैली में नए प्रयोग करते हुए उन्होंने इसे मिनेयेचर रूप में चित्रित किया और लीक से हट कर सहित्यिक, सामाजिक व पे्रम गाधाओं तथा संस्कृत काव्यों को अपने चित्राकंन का आधार बनाया। इस कलाविद्या से जुड़े वर्तमान चित्रकारों को आर्थिक अर्जन में पर्याप्त योगदान दिया है। आज इनके चित्रों की नकल व अनुकृति से भीलवाड़ा, शाहपुरा, जयपुर व उदयपुर में कई कलाकार आर्थक उपार्जन कर रहे हैं और एवार्ड पा रहे हैं। उन्होंने अपने शिष्यों में जयपुर के वरिष्ठ कलाकार गोपाल शर्मा व नंदकिशोर वर्मा सहित उदयपुर के शमशेर खान और भीलवाड़ा के प्रकाश जोशी के नामों का उल्लेख किया। मुखर्जी ने बताया कि उनसे प्रशिक्षण प्राप्त यह सभी शिष्य आज नाम और धन कमा रहे हैं।