सोमवार, 8 दिसंबर 2008

शिल्प जगत में स्टुडेंट की कारोबारी दस्तक

पीजी कॉलेज में लगी वस्त्र प्रदर्शनी
जयपुर के एमजेआरपी पीजी महिला महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में वस्त्र एवं परिधान संकाय द्वारा हस्तनिर्मित विभिन्न वस्त्रों को प्रदर्शित किया गया। ब्लाक प्रिंटिग, टाई व डाई, तथा बाटिक प्रीटिंग जैसी प्रचलित विधियों द्वारा विभिन्न वस्त्रों जैसे-सलवार सूट, टॉपर, चादर, दिवान सेट, साड़ी आदि का निर्माण कर प्रदर्शित किया गया। पेटिंग का सलमा- सितारे का कार्य, कांच के गिलास पर स्टेनसिल पेंटिंग, सिरेमिक टाइल्स पर पेटिंग तथा लाख के कड़ों पर ज्योमीट्रिक डिजाइन भी प्रदर्शित किए गए। साड़ी तथा चादरों पर विभिन्न प्रदेशों की पारंपरिक कढ़ाई कर प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में पार्ट मेंकिग में मिट्टी के विभिन्न पोटों को स्टेनशिल, पेपरमैशी तथा ऑयल पेटिंग द्वारा तैयार किए गए। पेपर मैशी के फाउन्टेन भी प्रदर्शनी में रखे गए। जूट से बने विभिन्न सजावटी सामान जैसे फूल ज्वैलरी, जापानी गुडिया, पोट्स आदि भी प्रदर्शित किए गए।
मूमल विचार: प्रत्येक विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय होते रहना चाहिए, जिससे न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा उभरकर सामने आ सकेगी वरन उसे और परिष्कृत कर समयनुकूल बनाया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: