बुधवार, 11 मार्च 2020

वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए कलाकार

वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए कलाकार
राजस्थान के हरिराम कुम्भावत और केशरी नंदन प्रसाद हुए सम्मानित
मूमल नेटवर्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 15 मेधावी कलाकारों को 61 वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर ललित कला अकादमी की दीर्घाओं में वार्षिक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जो 22 मार्च तक चलेगी।
राष्ट्रीय प्रदर्शनी में विशेष आमन्त्रित श्रेणी के अन्र्तगत अंजलि इला मेनन, परमजीत सिंह, अर्पिता सिंह, गोगी सरोजपाल, स्वर्गीय जॉन फर्नाडेज़ एवं वासुदेव कामत जैसे जानेमाने कलाकारों की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की गयी हैं।
सम्मानित कलाकार:
अनूप मनजुखी गोपी (त्रिसुर, केरल) डेविड मालाकर (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), देवेंद्र कुमार खरे (वडोदरा, गुजरात), दिनेश पंड्या (मुंबई, महाराष्ट्र),फारूक अहमद हालदर (24 परगना, कोलकाता,पश्चिम बंगाल), हरि राम कुंभावत (जयपुर, राजस्थान), केशरी नंदन प्रसाद (जयपुर, राजस्थान), मोहन कुमार टी (बेंगलुरू, कर्नाटक), रतन कृष्ण साहा (मुंबई, महाराष्ट्र) सागर वसंत काम्बले (मुंबई, महाराष्ट्र), सतविंदर कौर (नई दिल्ली), सुनील तिरूवयुर (अर्नाकुलम, केरल), तेजस्वी नारायण सोनावणे (शोलापुर, महाराष्ट्र), यशपाल सिंह(दिल्ली) और यशवंत सिंह (दिल्ली)।
अकादमी पुरस्कार के लिए कलाकारों का चयन देश के बेहतरीन कलाकारों एवं समीक्षकों की नामित चयन समिति अर्थात ज्यूरी द्वारा किया गया है। ज्यूरी ने प्राथमिक चयन समिति द्वारा छांटी गई कुल 283 कलाकृतियों का गुणवत्ता के आधार पर निरपेक्ष मूल्यांकन करके उक्त 15 कलाकारों का चयन किया।



कोई टिप्पणी नहीं: