ललित कला अकादमी का 65वां स्थापना दिवस समारोह कल से
मूमल नेटवर्क, दिल्ली। ललित कला अकादमी भव्य समारोह के साथ अपना 65वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। अकादमी ने इस समारोह को विशेष बनाते हुए महिला कलाकारों और भारतीय सेना के शोर्य चित्रण को प्रमुखता दी है। स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन कल 5 अगस्त को सुबह साढे नौ बजे होगा। इसमें महिला कला शिविर, कला प्रदर्शनियां व पुस्तक लोकार्पण के कार्यक्रम होंगे। यह समारोह 12 अगस्त तक चलेगा।े 65वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में ललित कला अकादमी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत 5 अगस्त से होगी। मुख्य अतिथी के रूप में पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कलाकारों व अतिथियों के साथ संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेन्द्रनाथ, संस्कार भारती अध्यक्ष वासुदेव कामत, इंदिरा गांधी राघ्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानन्द जोशी व अकादमी अध्यक्ष डॉ. उत्तम पचारणे उपस्थित होंगे।स्थापना समारोह में राष्ट्रीय स्तर का महिला कलाकार शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही अकादमी संग्रह में उपलब्ध महिला कलाकारों की कृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। पोस्टकार्ड पर भारतीय सेना का अभिनन्दन करती जीवन्त चित्र प्रस्तुति की प्रदर्शनी भी इस समारोह का हिस्सा होगी। पुस्तक-मिथिला की लोक चित्रकला का लोकापर्ण भी इस अवसर पर किया जाएगा।
चित्र प्रदर्शनियां 12 अगस्त की शाम तक चलेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें