मूमल नेटवर्क। उदयपुर के चितेरों की एक कला प्रदर्शनी मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलेरी में इन दिनों कला प्रेमियों को लुभा रही है।
'लुकिंग इज नॉट सीइंग' नामक इस प्रदर्शनी में उदयपुर के 6 कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स और स्कल्पचर के जरिए अपनी सोच जाहिर की है। इनमें राकेश कुमार सिंह, सचिन दाधीच, हार्दिक उपाध्याय, जसवंत सिंह राजपुरोहित, भारत लाल पाटीदार व ललित गर्ग की कृतियां शामिल हैं। 12 नवम्बर को शुरू हुई यह प्रदर्शनी 18 नवम्बर तक चलेगी।
यह प्रदर्शनी उदयपुर की संस्था 'टखमण-28' द्वारा युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित कराई गई है। उल्लेखनीय है कि बिना किसी सरकारी सहायता के वर्ष में दो-तीन बार युवा कलाकारों को प्रदर्शनी के लिए ऐसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।
उदयपुर से मोहन लाल जाट की खबर
'लुकिंग इज नॉट सीइंग' नामक इस प्रदर्शनी में उदयपुर के 6 कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स और स्कल्पचर के जरिए अपनी सोच जाहिर की है। इनमें राकेश कुमार सिंह, सचिन दाधीच, हार्दिक उपाध्याय, जसवंत सिंह राजपुरोहित, भारत लाल पाटीदार व ललित गर्ग की कृतियां शामिल हैं। 12 नवम्बर को शुरू हुई यह प्रदर्शनी 18 नवम्बर तक चलेगी।
यह प्रदर्शनी उदयपुर की संस्था 'टखमण-28' द्वारा युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित कराई गई है। उल्लेखनीय है कि बिना किसी सरकारी सहायता के वर्ष में दो-तीन बार युवा कलाकारों को प्रदर्शनी के लिए ऐसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।
उदयपुर से मोहन लाल जाट की खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें