Artist Amit Kalla लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Artist Amit Kalla लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 जून 2018

अमित कल्ला के रंग और शब्दों की जुगलबंदी

देहगाम अर्टिस्ट रेजीडेंसी 2018 में होगी
अमित कल्ला के रंग और शब्दों की जुगलबंदी
मूमल नेटवर्क, देहगाम (गांधीनगर)। जयपुर के युवा चित्रकार अमित कल्ला पंद्रह  जून से शुरू होने वाली गुजरात के इंटरनेशनल क्रिएटिव ऑर्ट सेंटर की देहगाम आर्ट रेसिडेंसी प्रोग्राम में भाग लेंगे, जहाँ वे पेंटिंग बनाने के साथ कला चर्चा सत्र के दौरान प्राकृतिक रंगों के अनूठे संसार, उनकी प्रयोगिकता, प्रासंगिकता, उन्हें बनाने की तकनीक के साथ 'दृश्यकला के काव्यात्मक सौन्दर्य' विषय पर अपने विचार साझा करेंगें।
इस आर्ट रेजीडेंसी में देश भर से कुल दस कलाकारों का चयन किया गया हैं,  जो एक साथ रहकर अलग-अलग साइज़ के कैनवासों पर  कुल तीस पेंटिंग्स बनाएंगे जिन्हें आई ऐ आई सी के निर्देशक रविन्द्र मार्डीया द्वारा अहमदाबाद की गुफा आर्ट गैलेरी और मुम्बई की आर्ट हब कला दीर्घा में विधिवत प्रदर्शित किया जायेगा।
अमित ने बताया कि, इस आर्ट रेसीडेंसी के दौरान वह ध्रवपद संगीत की अविरल रवायत और उसकी बंदिशों के साथ राग भैरव, यमन और वृंदावनी सारंग पर रेखांकन के साथ बिंदु, बिम्ब और प्रतीकों की संगत का चित्र संसार रचेंगे।