बहुमाध्यम कलाकार शिविर में शुरु हुई ग्राफिक व पेंटिंग की रचना
मूमल नेटवर्क, लखनऊ। ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केन्द्र में क्षेत्रीय बहुमाध्यम कलाकार शिविर में कल 19 फरवरी से ग्राफिक एवं पेंटिंग विधा के कलाकारों ने अपनी कृतियों को आकार देना शुरु कर दिया है। क्षेत्रीय केन्द्र के सचिव प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर सभी कलाकारों का अभिनन्दन किया।उल्लेखनीय है कि इस शिविर में 18 कलाकार प्रतिभागी हैं। मूर्तिकला एवं सिरेमिक विधा के कलाकार 116 फरवरी से अपनी कृतियों को आकार दे रहे हैं।फरवरी तक अपनी रचना करेंगें जबकि 19 से 25 फरवरी,तक ग्राफिक एवं पेंटिंग विधा के कलाकार अपनी कृतियों को आकार देंगे।
यह हैं प्रतिभागी कलाकार
दिनेश सोनकर, मऊ
राम मिलन सिंह, मऊ
अभिषेक शर्मा, मऊ
बलदाऊ जी वर्मा, मऊ
त्रिभुवन कुमार, मऊ
रोकेश कुमार सिंह, उदयपुर
संदीप कुमार मेघवाल, उदयपुर
मयंक शर्मा, उदयपुर
मो. तलहा वाहिद, बरोडा
क्रुनाल कहार, बरोडा
मंजीत सिंह वर्मा, लखनऊ
नीलम कुमारी, लखनऊ
मैत्री विजय छेदा, महाराष्ट्र
अनस सुल्तान, मेरठ
कृष्णा फूलवाला, वडोदरा
प्रवीन सुरेश हाथवर, वडोदरा
अजीत कुमार मौर्या, जौनपुर
श्रद्धा तिवारी, कानपुर