अब कोई कलाकार संभालेगा जेकेके की कमान
मूमल नेटवर्क, जयपुर।
आखिर जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के सर्वोच्च पद पर व्यूरोकेट्स की जगह अब कला जगत के जानकार की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए उपयुक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
जवाहर कला केन्द्र के महा निदेशक पद पर कला जगत के पारंगत व्यक्ति को नियुक्त किए जाने के लिए उसकी योग्यता और आर्हताएं निर्धारित की गई हैं। इसके तहत केन्द्र का महानिदेशक 35 से 60 वर्ष के आयु वर्ग का होगा। किसी भी विषय मेेंं स्नात्कोत्तर होगा। इसके साथ ही उसके पास आर्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र की कोई डिग्री, डिप्लोमा भी होना चाहिए। उसे विज्युअल और परफार्मिंग आर्ट के क्षेत्र में परम्परागत व समसामयिक कलाओं की उत्तम जानकारी होने के साथ किसी एक या अधिक विषय में पारंगत होना चाहिए। उसे कला जगत के विश्व परिदृश्य पर हो रही गतिविधियों की और कला क्षेत्र की प्रमुख संस्थाओं के कार्यकलापों की जानकारियां अपडेट होनी चाहिए।
महानिदेशक पद के लिए व्यक्ति को प्रशासनिक कुशलता और ठोस नेतृत्व क्षमता वाला भी होना चाहिए। इसके लिए उसे जेकेकेे जैसे किसी कला संस्थान के संचालन का कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। रचनात्मकता और नवीनता के साथ योजनाएं बनाने, व्यवस्थापन और उनके क्रियान्वयन करने की संस्थागत दक्षता होनी चाहिए। इसी के साथ वित्तिय योजनाएं बनाने और उनकों अमल में लाने की सूझबूझ होनी चाहिए।
इन सब के साथ उसमें अपनी बात सर्व साधारण तक संप्रेषित करने और करीब 20-25 कर्मचारियों की टीम को संभालने योग्य स्ट्रांग लीडरशिप होना लाजमी है।
अगर आपमें यह योग्यताएं हैं तो अगली 21 सितम्बर तक जेकेके मेें अपने योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ उन्हीं महानिदेशक से मिलिए भविष्य में जिनके स्थान पर आप को यह पद संभालना है। अगर यह आपको सूट नहीं करता हो तो ऐसी सभी योग्यताओं वाले किसी व्यक्ति को इस पद हेतु प्रेरित कीजिए।
1 टिप्पणी:
JKK is the best place where you can view the rajasthani sanskriti ..AchhiBaatein.com - Hindi blog for Famous Quotes and thoughts, Motivational & Inspirational Hindi Stories, Chanakya Niti, Samanya Gyan, Health Tips, Jokes and Personality Development Tips
एक टिप्पणी भेजें