जयपुर में 28 से पूर्वोत्तर राष्ट्रीय रंगोत्सव
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की ओर से पूर्वोत्तर रंगोत्सव के तहत जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक उत्तर पूर्व क्षेत्र की बेहतरीन नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के सहयोग से होने वाले इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए रानावि के प्रो. सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस समारोह में कुल पांच नाटक प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें दो मणिपुर से, दो असम से और एक सिक्किम से होगा। जयपुर से पहले यही नाटक दिल्ली और अमृतसर में प्रदर्शित होंगे। जयपुर के बाद यही प्रस्तुतियां बडोदा में होंगी। जयपुर चैप्टर की प्रवक्ता सुनीता नागपाल ने बताया कि पहाडों की खूबस्ूरत हरी-भरी वादियों में स्थित उत्तर-पूर्वी क्षेत्र मेमं विविध प्रकार की समृद्ध संस्कृति है, जिसका एक अंश रंगमंच भी है। इसे शेष भरत में पहुचांने के लिए पूर्वोत्तर राष्ट्रीय रंग उत्सव के जरिए यह प्रयास किया जा रहा है।
आयोजन के संयोजक संदीप मदान ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र के रंगायान सभागार में निर्धारित तिथियों को शाम 7 बजे नाटक होंगे। इसके लिए 40 रुपए का टिकट होगा। प्रत्येक नाटक का कथासार हिन्दी में बताया जाएगा। वैसे इन सभी भाव प्रधान प्रस्तुतियों के सम्प्रेषण में भाषा समस्या नहीं होगी। जयपुर के थिएटर प्रेमियों के लिए उत्तर पूर्व के रंगकर्म को जानने का यह बेहतर अवसर होगा।
कला जगत के ताजा तरीन समाचारों के लिए
ऑन-लाइन भी देख सकते हैं