मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान की फड पेंटिंग में मिलिएचर के प्रयोग करने वाले वरिष्ठ चित्रकार प्रदीप मुखर्जी को भारत सरकार की ओर 'शिल्पगुरूÓ एवाड दिए जाने की घोषणा के बाद अब इस क्षेत्र में करीब आधा दर्जन राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार सामने आएंगें।
सन् 1985 में मास्टर क्राफ्ट पर्सन का राष्ट्रीय सम्मान पा चुके मुखर्जी को शिल्पगुरू एवार्ड के लिए सरकार 6 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी। इस धन से उन्हें अपने कम से कम पांच शिष्यों को इस कला में पारंगत करना होगा।मूमल से एक भेंट में मुखर्जी ने बताया कि फड शैली में नए प्रयोग करते हुए उन्होंने इसे मिनेयेचर रूप में चित्रित किया और लीक से हट कर सहित्यिक, सामाजिक व पे्रम गाधाओं तथा संस्कृत काव्यों को अपने चित्राकंन का आधार बनाया। इस कलाविद्या से जुड़े वर्तमान चित्रकारों को आर्थिक अर्जन में पर्याप्त योगदान दिया है। आज इनके चित्रों की नकल व अनुकृति से भीलवाड़ा, शाहपुरा, जयपुर व उदयपुर में कई कलाकार आर्थक उपार्जन कर रहे हैं और एवार्ड पा रहे हैं। उन्होंने अपने शिष्यों में जयपुर के वरिष्ठ कलाकार गोपाल शर्मा व नंदकिशोर वर्मा सहित उदयपुर के शमशेर खान और भीलवाड़ा के प्रकाश जोशी के नामों का उल्लेख किया। मुखर्जी ने बताया कि उनसे प्रशिक्षण प्राप्त यह सभी शिष्य आज नाम और धन कमा रहे हैं।
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
संदेश (Atom)