रविवार, 1 जुलाई 2018

डॉ. राजेंद्र पुंडीर ने संभाली ललित कला अकादमी की कमान

डॉ. राजेंद्र पुंडीर ने संभाली ललित कला अकादमी की कमान
मूमल नेटवर्क, लखनऊ। बरेली कॉलेज के ललित कला विभाग के रिटायर्ड हेड डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर को उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की कमान सौंपी गई है। योगी सरकार ने उनको अकादमी का अध्यक्ष बनाया है। शुक्रवार 29 जून को लखनऊ बुलाकर डॉ. पुंडीर को इस जिम्मेदारी का आदेश दे दिया गया। इनके साथ अकादमी के आठ सदस्य भी नामित किए गए हैं।
अकादमी के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा है। ऐसे में, डॉ. पुंडीर को यह अहम जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, इस ओहदे से नवाजे जाने की खबर दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। उसी दिन इनके पास बुलावे को लखनऊ से अकादमी के सचिव का फोन भी आ गया था। शुक्रवार दोपहर उन्हें जिम्मेदारी का आदेश दे दिया गया। लखनऊ से फोन पर इसकी पुष्टि करते हुए डॉ. पुंडीर ने बताया कि उनके साथ अकादमी में आठ सदस्य भी नामित किए गए हैं।

1 टिप्पणी: