कला चर्चा समूह आयोजित प्रदर्शनी 7 मई से
मूमल नेटवर्क, जयपुर। कला चर्चा समूह अपने सदस्य कलाकारों की कृतियों को 7 मई से जेकेके में प्रदर्शित करेगा। इन्फयूजन नाम की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सात मई को शाम पांच बजे राजस्थान ललित कला अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम.दलवी करेंगे। राष्ट्रीय स्तर की इस कला प्रदर्शनी में समूह के 34 कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी का समापन 10 मई को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें