59वीं नेशनल आर्ट एग्जीबिशन 18 जनवरी से
मूमल नेटवर्क, दिल्ली। केन्द्रीय ललित कला अकादमी आयोजित 59वीं नेशनल आर्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन 18 जनवरी को होगा। मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित भारत सरकार के संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी रवीन्द्र भवन स्थित ललित कला दीर्घाओं में 10 फरवरी तक चलेगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नेशनल अवार्ड के लिये चुने गए 15 आर्टिस्ट्स के साथ कुल 172 कलाकारों की 172 कृतियों का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें